पार्टी को खत्म करने की साजिश पर धर्मजीत को किया निष्कासित
रायपुर, 20 सितम्बर 2022। जनता काग्रेस के निष्कासित विधायक धर्मजीत सिह ने अमित जोगी पर बड़ा आरोप लगाया है। इस मुद्दे को लेकर जनता काग्रेस के अध्यक्ष रेणु जोगी ने अपने निवास मे प्रेस कॉन्फ्रेस ली है। इस दौरान उन्होने कहा कि, मुझे इस बात का दु:ख है कि मेरी ही कलम से मेरे छोटे भाई धर्मजीत का निष्कासन हुआ। यह कहना है जनता काग्रेस अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी का है।
उन्होने आगे कहा कि, पार्टी के विधायक अजीत जोगी के सपने को खत्म करने की साजिश रच रहे थे। भाजपा के ऑपरेशन लोटस के जरिए जनता काग्रेस को समाप्त करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा क्षेत्रिय दलो को खत्म करना चाहती है।
उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक दलीय व्यवस्था चाहती है। इसलिए जनता दल यू और शिवसेना के साथ जो किया वही हमारी पार्टी के साथ भी करने की तैयारी थी।
इसकी पटकथा रायपुर से लेकर दिल्ली तक लिखी गई। भाजपा के वरिष्ठ नेताओ से हमारे दो विधायको ने मुलाकात की। दोनो विधायक दिल्ली भी गए तो मुझसे मिलना तक मुनासिब नही समझा जबकि मै दिल्ली मे ही बीमार थी और मेरा उपचार जारी थी।
डॉ. रेणु जोगी ने पार्टी के निष्कासित विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस दौरान उनकी भाजपा प्रभारी डी पुरदेश्वरी से भी मुलाकात हुई है। जो कि अजित जोगी की विचारधारा के विरुद्ध जाकर पार्टी का जबरन विलय का षडयत्र था। यह कदम अजित जोगी के सापने और छाीसगढ़ की अस्मिता पर हमला था।
उन्होने आगे कहा कि मुझे अपने छोटे भाई धर्मजीत को पार्टी से निकालने का फैसला भारी मन से लेना पड़ा। मेरे जीवित रहते मै अपनी पार्टी को भाजपा मे विलय नही करूगी। मेरे पास पार्टी को बचाए रखने के अलावा कोई अन्य विकल्प नही था।
अमित के सस्कारो पर धर्मजीत द्वारा उठाए गए सवालो पर डॉ. जोगी ने कहा कि मेरे और जोगी जी के लिए वो श्रवण कुमार से कम नही है। सेवा करने के भाव के साथ हमेशा उसने अपने बड़े बुजुर्गो का सम्मान किया है।
विधायक धर्मजीत द्वारा उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप अमित जोगी पर लगाया गया। इस बारे मे अमित जोगी ने कहा कि उनकी बात धर्मजीत सिह की पत्नी से नही पत्नी के फोन से धर्मजीत से बात हुई। धर्मजीत सिह की पत्नी मेरे लिए मातृ तुल्य है। मेरी उनकी धर्म पत्नी से कोई बात ही नही हुई। इतना ही नही राजनीति के आरोपो पर अमित जोगी ने कहा कि ईश्वर उन्हे सद्बुद्धि दे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …