जेल से जमानत पर निकला था बाहर
कानपुर, 20 सितम्बर 2022। जेल से जमानत पाकर बाहर निकले हत्यारोपी युवक की लाश सचेडी इलाके की झाडि़यो मे जली हई हालत मे मिली. घटना से इलाके मे हड़कप का माहौल है. मृतक की शिनाख्त उस लड़के के रूप मे हुई है, जिस पर एक लड़की को जलाकर हत्या करने का आरोप लगा था. पूरे मामले मे हैरान करने वाला तथ्य यह है कि युवक भी उसी तरह मारा गया, जिस तरह उसने लड़की को जलाकर मारा था.
मृतक अमित के पिता ने लड़की के मा-बाप और और भाई पर उसे जिदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वही, लड़की के घरवालो का कहना है कि उनका इस हत्या से कोई लेना-देना नही है. बता दे कि 25 अक्टूबर 2021 को अमित और उसकी प्रेमिका पर लड़की को जलाकर मारने का आरोप लगा था.
अमित की जली हुई मिली डेड बॉडी- जानकारी के अनुसार शनिवार 17 सितबर को अमित अपने घर से नौबस्ता मे किसी व्यक्ति का आरओ ठीक करने आया था. देर रात जब अमित घर नही लौटा तो परिजनो ने थाना नौबस्ता मे उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन रविवार 18 सितबर को सचेडी इलाके के एक खाली प्लॉट मे अमित की जली हुई डेड बॉडी बरामद हुई. अमित की लाश के उपर उसका बैग भी रखा था, जिसमे रखे कागजो के आधार पर पुलिस ने परिजनो को सूचना दी.
जमानत पाकर निकला था बाहर- अमित के घरवाले मौके पर पहुचे तो उसकी जली हुई लाश देखकर हैरान रह गए. गौरतलब है कि मृतक अभी एक महीने पहले ही हाईकोर्ट से जमानत पाकर बाहर निकला था. वह कानपुर जेल मे ज्योति हत्याकाड की सजा काट रहा था. उस पर 25 अक्टूबर 2021 को अपनी पूर्व सहकर्मी ज्योति मिश्रा की हत्या का आरोप था. ज्योति की लाश जली हुई हालत मे चकेरी इलाके मे पाई गई थी।
अमित के खिलाफ ज्योति मिश्रा के पिता ने जिदा जलाकर मारने की एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद चकेरी पुलिस ने अमित और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. ज्योति हत्याकाड मे खुलासा हुआ था कि मृतका ज्योति ने आखिरी कॉल अमित को ही की थी और उसके घरवालो का ये भी आरोप था कि अमित उनकी बेटी पर गलत निगाह रखता था, जिसके चलते उसने ज्योति को जलाकर मार दिया. उसी के बाद अमित जेल की सलाखो के पीछे सजा काट रहा था।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …