निशाने पर थे कई और बड़े नेता
नई दिल्ली/पलक्कड़, 20 सितम्बर 2022। केरल पुलिस ने आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले मे पापुलर फ्रट आफ इडिया के पलक्कड़ जिला सचिव अबूबकर सिद्दीक को गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरएसएस नेता की केरल मे पिछले साल 16 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद आरएसएस और बीजेपी ने पीएफआई पर हत्या का आरोप लगाया था।
अबूबकर सिद्दीक ने पुलिस से पूछताछ मे कबूला मे उसके निशाने पर और भी कई नेता थे। केरल पुलिस ने बताया कि वह कथित तौर पर पीएफआई कार्यकर्ताओ के एक समूह के साथ कई और नेताओ की सूची तैयार करने मे शामिल था, जिन्हे निशाना बनाया जाना था। ये नेता इडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा भाजपा, सीपीआइ (एम) और यूथ लीग के थे।
16 अप्रैल को की गई थी आरएसएस नेता श्रीनिवास की हत्या
आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या 16 अप्रैल को तब की गई थी, जब वो अपनी दुकान पर थे। बाइक सवार कुछ बदमाश उनकी दुकान पर पहुचे और तलवार के हमला कर आरएसएस नेता की हत्या कर दी थी।
इसके बाद माहौल गरमा गया था। पुलिस को शक था कि आरएसएस नेता की हत्या पीएसआई कार्यकर्ता सुबैर की हत्या के बदले मे की गई। मालूम हो कि सुबैर की हत्या के एक दिन बाद श्रीनिवास को मौत के घाट उतारा गया था।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …