महासमुद, 19 सितम्बर 2022। सायबर सेल के एक आरक्षक से डयूटी के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत आरक्षक ने थाने मे दर्ज करवाई है. मामले मे दो आरोपियो के विरुद्ध अपराध पजीबद्ध किया गया है. सायबर सेल महासमुद के आरक्षक पवन ठाकुर 18 सितम्बर को डयूटी के दौरान बागबाहरा झलप चौक से महासमुद की ओर जा रहे थे, इसी दौरान करीब रात्रि 09:15 बजे बागबाहरा झलप चौक के पास महासमुद की ओर से पीकअप वाहन क्रमाक ष्टत्र 06 त्रङ्ग 0831 का चालक अपने साथी के साथ वाहन को अनियत्रित चलाते हुए आ रहा था. जिसे पवन ठाकुर ने रोककर ठीक से सीधा चलाओ किसी से एक्सीडेन्ट हो जायेगा तो कोई मर जायेगा कहा।
इसके बाद पवन ठाकुर ने उन लोगो का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम देवकिशन देवागन दैहानीभाठा बागबाहरा एव बगल सीट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नेतराम साहू दैहानीभाठा बागबाहरा का रहने वाला बताया. और नाम पता पुछने पर पवन ठाकुर को मा बहन की अश्लील गाली बकते हुए तुम कौन होते हो सवाल करने वाले और समझाने वाले बोले।
जहाँ पवन ठाकूर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि मै पुलिस विभाग मे सिपाही हू, मेरे द्वारा पुलिस वाला हू, डयुटी मे हू, कहकर बताने के बावजूद भी उन दोनो ने उसे मा बहन की गदी गदी गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन मे घसीटे. मारपीट एव घसीटने से पवन ठाकुर के चेहरे एव सिर मे चोट आकर दर्द हो रहा है. घटना को बागबाहरा के देवेन्द्र चद्राकर एव नितेश चद्राकर देखे एव छुडाये है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध धारा 186-ढ्ढक्कष्ट, 294-ढ्ढक्कष्ट, 332-ढ्ढक्कष्ट, 34-ढ्ढक्कष्ट, 353-ढ्ढक्कष्ट पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …