धोखाधड़ी के मामले मे डासर ने किया सरेडर
नई दिल्ली, 19 सितम्बर 2022। हरियाणवी डासर सपना चौधरी ने आज कोर्ट मे सरेडर कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को सरेडर के उपरात कस्टडी मे ले लिया।
जारी किया गया था जमानती वारट
सपना चौधरी के खिलाफ जमानती वारट जारी किया गया था, जिसके चलते उनको कोर्ट मे पेश होना था, लेकिन पिछली 6 तारीख को कोर्ट मे पेश होने से पूर्व जज शातनु त्यागी आपात छुट्टी पर चले गए थे। इसकी वजह से बेच नही बैठी। बता दे कि सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था और इसी के चलते ये कार्रवाई हुई है। लेकिन कुछ ही देर बाद सपना का वारट वापस ले लिया गया और उसे कोर्ट ने कस्टडी से मुक्त कर दिया है। कोर्ट ने सपना चौधरी का वारट इस शर्त पर खत्म किया कि कोर्ट मे वो पेश होकर सहयोग करेगी। जिसके बाद अब मामले मे अगली सुनवाई अब 30 सितबर को होगी।
गौरतलब है कि 2018 के अक्टूबर मे लखनऊ के स्मृति उपवन मे सपना चौधरी का कार्यक्रम था। लोगो ने कार्यक्रम को देखने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन 300 रुपए दिए थे, लेकिन सपना चौधरी उस कार्यक्रम मे नही पहुची थी। इसके बाद लोगो ने हगामा काटा और फिर मामला कोर्ट मे जा पहुचा, क्योकि हजारो की तादाद मे लोगो ने टिकट को पैसे देकर खरीदा था।
ऐसे मे जब सपना चौधरी परफॉर्मेस के लिए नही पहुची तो लोग नाराज हो गए और हगामा किया। इसी धोखाधड़ी के मामले मे आज सपना चौधरी को लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट मे पेश होना था। इस मामले की एफआईआर शो के ऑर्गनाजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पाडे और रत्नाकर उपाध्याय का नाम भी शामिल था।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …