अम्बिकापुर 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता रायपुर में शहर के कई खिलाडç¸यों ने हिस्सा लिया। जिसमें अंबिकापुर नवागढ़ निवासी आसिफ अली ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। वही टीम वर्ग में आसिफ अली शहजाद खान एवं हसीब खान ने रजत पदक हासिल किया। वही दूसरे वर्ग में शकील फिरदौसी ने एवं अन्य ने ईस्ट जोन निशानेबाजी प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया जीबी मावलंकर प्रतियोगिता में खेलने की पात्रता हासिल कर ली।
