नगरीय निकायो मे विकसित किए जा रहे कृष्ण कुज
रायपुर, 18 सितम्बर 2022। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायो मे कृष्ण कुज विकसित किए जा रहे है। इस तारतम्य मे वन मडल खैरागढ़ अतर्गत कृष्ण कुज के निर्माण मे वन एव जलवायु परिवर्तन विभाग को स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण करा लिए गए है। इसके तहत खैरागढ़ का कृष्ण कुज पारपरिक महत्व के विभिन्न प्रजातियो के पौधो के रोपण से हरियाली से ओत-प्रोत होकर सुशोभित होने लगा है।
वन मडलाधिकारी खैरागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमे आवला, आम, कदम्ब, बरगद, पीपल, बहेड़ा, करज, महुआ, नीम, कचनार तथा गुलमोहर आदि 200 पौधो का रोपण तथा विकसित किए जा रहे कृष्ण कुज के एक एकड़ क्षेत्र का फेसिग कार्य सहित गेट का निर्माण किया गया है। उक्त तीनो कार्य वर्तमान मे पूर्णता की स्थिति मे है। खैरागढ़ के कृष्ण कुज मे वृक्षारोपण बहुत अच्छा है। वहा वृक्षारोपण का कार्य माह जुलाई मे ही हो गया था। अभी गेट को और सुसज्जित करने का कार्य प्रगति पर है। इसे चालू माह मे पूर्ण कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमत्री श्री बघेल द्वारा ‘कृष्ण कुज’ को विकसित करने के सबध मे घोषणा की गई है कि हमारे देश मे बरगद, पीपल, कदब तथा अन्य वृक्षो की पूजा करने की परपरा अत्यत प्राचीन है। मनुष्य के लिए वृक्षो की अत्यधिक उपयोगिता होने के कारण ही हमारी परपराओ मे इन्हे महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है, परतु विगत वर्षो मे नगरीय क्षेत्रो का तीव्र विकास होने के कारण वृक्षो की हो रही अधाधुध कटाई से वृक्षो का अस्तित्व ही खतरे मे पड़ गया है। अगर यही स्थिति जारी रही तो कदाचित भावी पीढि़यो को इन वृक्षो के परपरागत महत्व के बारे मे जानकारी तक नही हो सकेगी। इसलिए वृक्षो की अमूल्य विरासत का सरक्षण हम सबका परम कर्तव्य है। यह अत्यत आवश्यक है कि मनुष्य के लिए जितने भी जीवनपयोगी वृक्ष है, उन्हे सभी नगरीय क्षेत्रो मे बड़े पैमाने पर लगाया एव सरक्षित किया जाए।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …