रायपुर@रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम मे लगी भीषण आग

Share

कई वाहन भी जल कर खाक जीआरपी कर रही जाच
रायपुर, 18 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम मे आग लग गई। बता दे कि ये आग बाहर रखे पार्सल मे लगी। आग इतनी भयानक थी की स्टेड मे खड़ी वाहनो को भी अपनी चपेट मे ले लिया।मामले की जानकारी मिलते ही 112 को सूचना दी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है।
फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर दमकल की टीम मौके पर मौजूद है। त्रक्रक्क थाना जाच मे लग गई है। वही बता दे कि माल खाने मे आग लगने की वजह अभी साफ नही हो पाया है कि किस वजह से आग लगी।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply