रायपुर@छात्रा की शिकायत पर सीएम भूपेश बघेल ने दिए प्रिसिपल के निलबन के निर्देश

Share


रायपुर, 18 सितम्बर 2022। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार की प्राचार्या सगीता खोबरागड़े को निलबित करने के निर्देश दिए है।
बता दे कि प्राचार्या के खिलाफ 12वी की छात्रा हर्षिता यादव ने मुख्यमत्री से शिकायत की थी। छात्रा ने बताया था कि प्राचार्या का व्यवहार बच्चो के साथ ठीक नही है। स्थानातरण होने के बाद भी प्राचार्या पद पर बनी हुई है और फीस भी ज़्यादा लेती है।
वही नाहन्दा निवासी पुनेटश्वरी कश्यप से मुख्यमत्री ने पूछा- क्या मिलता है राशन मे, उसने उत्तर दिया – सब कुछ मिलता है। पुनेटश्वरी ने कहा कि गौठानो मे बन रहे रूरल इडस्टि्रयल पार्क के अन्तर्गत हम 100 लोग काम करना चाह रहे है, उसने मुख्यमत्री से सहायता मागी, जिस पर मुख्यमत्री ने कहा – इनके लिए शेड बनाये।
सोहनलाल कश्यप ने बताया कि उनकी 51 एकड़ मे किसानी है। उन्होने मुख्यमत्री से धान खरीदी की समय सीमा एक नवबर करने की माग की। मुख्यमत्री ने ग्रामीणो से पूछा – राजीव गाधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से लाभ मिल रहा है क्या ! ग्रामीणो ने कहा – हाँ


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply