सूरजपुर@तारा में 11 हाथियों का आतंक

Share

सूरजपुर 18 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन खण्ड तारा के अधीन दो कम्पाटमेंन्ट 11 हाथियों के दल ने आतंक मचा कर रखा है। हाथियों के दल ने दो वृद्ध ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला है। घटना के पीछे मृतक खुद जिम्मेदार है। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार द्वारा मनबोध गोड़ जो कि जंगल मे धर्मिक स्थल बनाकर पूजा पाठ किया करता था हाथी की सूचना पर परिजनों व वन अमला न 3 लगातार हटने की बात कही जा रही थी यहां तक कि मृतक कर परिजन भी घर ले जाने के लिए आये थे किंतु मृतक ने ये कह कर जाने से मना कर दिया कि गणेश देवता है। मैं नही जाऊंगा और साथी सुख साय अभयपुर पटेल पारा निवासी, जो की साथ में था हाथी पहुँचने की सूचना पर भाग खड़ा हुआ और पास के जंगल में जाकर जाना बचाई है। और वहीं मृतक हाथी के तरफ ही भाग गया और हाथी ने जमीन पर पटक कर 10 मीटर तक जमीन घसीटते हुए हत्या कर दी और शव को क्षत विक्षत कर दिया था। जिसे प्रेमनगर पुलिस व स्वास्थ्य अमला वन विभाग के अमला ने दोनों शव को जंगल मे लाया गया था। जहां डॉ की टीम ने पीएम कर शव को परिजनों को शौप दी है।
वहीं मौके पर ही रेंजर राम चन्द्र प्रजापति ने दोनो मृतक के परिजनों को 25 -25 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान की हैं। बाकी का मुआवजा के लिए दस्तावेज कम्प्लीट होने व तेंदूपत्ता बीमा की भी राशि दिलाने की बात कहा गया है।
घटना शनिवार रात्रि का है। हाथियों के दल ने जंगल बांस बाड़ी में विचरण कर रहे थे कि तभी ग्राम अभयपुर में जनहानि के बाद आगे बढ़ते हुए ग्राम जनार्दनपुर की ओर पहुँच गए।
जनार्दनपुर में जंगल के समीप में घर बना कर ग्रामीण रह रहे थे कि तभी देर रात्रि करीब 2 बजे आस पास हाथी का दल पहुँचा हाथियों ने घर के बल्ली को सुन्ड से तोड़ना रहा था कि तभी घर में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। परिजन भागने लगे इस बीच मृतक रायमति गोंड 70 वर्षीय भी भागने की कोसिस की किन्तु हाथी के तरफ ही भाग गई और हाथी ने उसको भी पटक कुचल कर मार डाला। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की समझाइश दी जा रही है। ग्राम अभयपुर, काँटारोली, जनार्दनपुर के साथ आस-पास के गांव में मुनादी शुरू करा दी गई है। मैदानी वन कर्मचारियों को जंगली हाथियों की निगरानी में लगा दिया गया है। वर्तमान में हाथियों का दल ग्राम जनार्दनपुर, कांटा रोली के बीच जंगल मे ठहरे हुए है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply