अम्बिकापुर 18 सितम्बर 2022(घटती-घटना)।. बाइक चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की चार बाइक जब्त की है। आरोपी अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी कर बेचने के लिए अपने घर में रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को दरिमा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की बाइक अंबिकापुर न्यायालय परिसर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। इसी बीच सकालो जंगल में खखड़ी-पुटु बिनने गए अलग-अलग तीन व्यक्ति की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया था। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को देख कर एसपी भावना गुप्ता ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस बाइक चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार को मुखबिर से कोतवाली प्रभारी एसआई रूपेश नारंग को जानकारी मिली की सरगंवा निवासी सूरज पांडेय उर्फ रिंकू जो कि शातिर चोर है। वह अपने पास चोरी की कई बाइक घर में रखा है और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने टीम के साथ उसके घर पहुंच कर घेराबंदी कर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वह न्यायालय परिसर व सकालो जंगल के पास खुखड़ी-पुटु बिनने वालों की बाइक चोरी करना बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से कुल 4 बाइक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रूपेश नारंग, सउनि अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक जयदीप सिंह, रूपेश महंत, मन्टु गुप्ता, शिव राजवाडे, विमल कुमार शामिल रहे।
Check Also
कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …