रायपुर@शकराचार्य स्वामी स्वरूपानद सरस्वती महाराज के बताये मार्ग पर हम चले यही उन्हे सच्ची श्रद्धाजलि : मुख्यमत्री भूपेश बघेल

Share


रायपुर 17 सितबर 2022। ब्रह्मलीन जगतगुरू शकराचार्य द्वि पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानद सरस्वती महाराज को श्रद्धाजली अर्पित करने मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने शनिवार को टाउन हॉल मे आयोजित श्रद्धाजलि सभा मे सम्मिलित हुये । श्रद्धाजलि सभा मे ब्रह्मलीन शकराचार्य जी को नमन करते हुये स्वस्ति वाचन एव शाति पाठ किया गया । सभा मे मुख्यमत्री समेत विभिन्न नागरिको ने श्रद्धासुमन अर्पित किये । इस अवसर पर मुख्यमत्री ने कहा कि स्वरूपानद सरस्वती महाराज जी का विराट व्यक्तित्व था, उनके वचन हम सबके लिये अमृत समान है । उनके युग मे हम सब पैदा हुये ये हम सभी का सौभाग्य है । उनके बताये मार्ग पर हम सभी चले यही उन्हे सच्ची श्रद्धाजलि होगी । मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने पुरानी स्मृतियो को याद करते हुये कहा कि जब भी महारज जी छत्तीसगढ़ आते थे उनके दर्शन का पुण्य लाभ जरूर लेता था । उन्होने अपना पूरा जीवन , धर्म और समाज के लिये समर्पित कर दिया था । शकराचार्य जी बाल्यकाल से ही मेधावी थे और उन्हे सभी धर्म ग्रथ कठस्थ थे । उन्होने आजादी के आदोलन मे भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया , अग्रेजो से लड़ाई भी लड़ी । मै सौभाग्यशाली हू कि जब मै राजस्व मत्री था तब मेरे हस्ताक्षर से छत्तीसगढ़ मे उनके आश्रम के लिये जमीन आवटित हुई, फिर हमारी सरकार आने पर आश्रम के लिये निशुल्क जमीन का पट्टा सौपा । श्रद्धाजलि सभा मे मत्री श्री प्रेमसाय सिह टेकाम, मत्री श्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महत रामसुदर दास, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल एव अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply