रायपुर@रायपुर मे आटो चोर गिरफ्तार, डीडी नगर थाना इलाके का मामला

Share


रायपुर, १6 सितम्बर 2022। शीतल साहू ने थाना डी.डी.नगर मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शुक्रवारी बाजार गुढियारी रायपुर मे रहता तथा मजदूरी काम करता है। चद्र कुमार साहू निवासी गोकुल सोसायटी महादेव घाट की आटो क्रमाक सी जी/04/टी ए/2538 को लेकर गणेश विसर्जन के लिए महादेव घाट गया था कि रात्रि करीबन 08.00 बजे उक्त आटो को महादेव घाट मुक्ति धाम के पास खड़ी कर विसर्जन के लिए खारून नदी गया था। विसर्जन के बाद रात्रि करीबन 09.00 बजे वापस आकर देखा तो चद्र कुमार साहू की आटो जिसे प्रार्थी लेकर आया था जहा खडी किया था वहा पर नही था। कोई अज्ञात चोर चद्र कुमार साहू की उक्त आटो को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर मे अपराध क्रमाक 451/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा घटना के सबध मे प्रार्थी सहित आसपास के लोगो से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजो का अवलोकन करने के साथ ही वाहन चोरी के पुराने आरोपियो के सबध मे तस्दीक करने के साथ ही मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हाकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यो को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आटो को डी.डी.नगर निवासी पकज रावटे के पास देखा गया है। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा पकज रावटे की पतासाजी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पकज रावटे द्वारा उक्त आटो को चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपी पकज रावटे को गिरफ्तार कर उसके कजे से चोरी की आटो क्रमाक सी जी/04/टी ए/2538 कीमती लगभग 70,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
आरोपी से वाहन चोरी की अन्य घटनाओ के सबध मे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – पकज रावटे पिता चद्रकात रावटे उम्र 26 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी इद्रप्रस्थ गार्डन के सामने थाना डी.डी.नगर रायपुर।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply