Breaking News

कोरबा@सरपंच ने कलेक्टर से रेत की रायल्टी को पंचायतों में देने की मांग की

Share

कोरबा,16 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। रेत खदान संचालन के एवज में प्राप्त होने वाली रायल्टी का निर्धारित हिस्सा ग्राम पंचायतों को जहां कि रेत खदान का संचालन हो रहा है, उसे विकास कार्य हेतु प्रदाय करने का नियम है। विगत दो वर्षों से रेत खदान संचालन वाले पंचायतों को यह राशि नहीं मिल रही है। इस राशि के नहीं मिलने से पंचायतों में छोटे-छोटे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहा हैं ढ्ढ जबकि पूर्व में जब पंचायत स्वयं रेत घाट का संचालन किया करतढ्ढ थढ्ढ, तब यह राशि पंचायतों को प्राप्त होतढ्ढ थढ्ढ। करीब दो वर्ष पहले घाटों को निजी ठेकेदारों को देने का कार्य शुरू हुआ और इसके बाद से रायल्टी की राशि का हिस्सा पंचायतों को प्रदान नहीं किया जा रहा। इस संबंध में करतला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलापाट की सरपंच तेरस बाई बिंझवार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि, आश्रित ग्राम बगदर में विगत दो वर्षों से रेत खदान का संचालन ठेका द्वारा किया जा रहा है किन्तु पंचायत के हिस्से की राशि आज तक एक रुपया भी आबंटन नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत के हिस्से की राशि शीघ्र जारी करने का आग्रह सरपंच ने कलेक्टर से किया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply