रायपुर, १6 सितम्बर 2022। बीजेपी के बदूक वाले बयान पर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी नेता राजधानी मे गुडागर्दी कर रहे थे। वही रैली के दौरान पुलिस को उकसा रहे थे। सीएम ने आगे कहा कि माहौल बिगाड़ना बीजेपी के षडयत्र का हिस्सा है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे सबको अपनी सुरक्षा के लिए बदूक चाहिए।
12 जातियो को एसटी मे शामिल करने को लेकर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला। कहा कि रमन सिह ने इस पर केद्र को पत्र लिखा था। जिसमे रमन सिह ने अपने पत्र मे राजनीतिक लाभ बताया था, लेकिन रमन सिह के सभी प्रयास असफल हुए। वो सिर्फ आदिवासियो को वोट बैक समझती है। वही हमारे प्रयास मे यह सफल हुआ। ऐसे मे छग बीजेपी श्रेय कैसे ले सकती है? रमन सिह ने 22 अप्रैल को पीएम मोदी को पत्र लिखा था, जिसमे ये कहा था एसटी मे शामिल करने से बीजेपी के पक्ष मे माहौल आएगा।
सरगुजा और बस्तर मे बीजेपी के पक्ष मे वातावरण निर्मित होगा। वही इसका फायदा चुनाव मे देखने को मिलेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …