सूरजपुर,16 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी लगातार विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर लोगों की समस्या सुन रहे।इस क्रम में प्राथमिक शाला घाट पेंडारी स्कूल में मध्यान भोजन बच्चों के साथ भोजन बच्चों के साथ टेस्ट किए।सरपंच भी साथ में मध्यान भोजन खाएं सभी बच्चों के साथ छुट्टी के समय बिठूर खेला। सभी बच्चों को किताब काफी पेन वितरण भी किए। राजू युवा मितान कलब मितान क्लब के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा भी थे। सरपंच ने बताया कि नया पंचायत है बहुत सारे निर्माण कार्य बहुत सारे बिल्डिंग गांव में हो सकता है उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत घाट पंडारी में नहीं बना है हम लोग किसी प्रकार किसी अन्य पंचायत भवन में वितरण कर रहे हैं। उचित मूल्य दुकान समुदायिक भवन अति आवश्यक है। घाट भंडारी कूड़ाकु पारा एक पुलिया निर्माण का अति जरूरत है। पंच उपसरपंच ने मांग किया कि कूड़ाकु पारा में एक पुलिया निर्माण का अति आवश्यक है। छत्तीसगढ़ सरकार सभी के लिए योजना बनाकर लाभ पहुंचा रही हैं। सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष राजू मितान क्लब के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा ने बताया यह मितान क्लब योजना राजू युवा मितान के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार बनाकर हम आप सबको बहुत ही प्रसारित कर रहे हैं जिसे हम सब छोटी मोटी कार्य खेलकूद के लिए आयोजन हम सब खुद कर सकते हैं। शिव भजन सिंह मरावी ने संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार हर किसान को ₹26 किलो धान खरीद कर और उत्साहित कर रहे। हर समाज के लिए समुदायिक भवन हर समाज के लिए भवन छत्तीसगढ़ सरकार जमीन सभी को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आदिवासी कांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल अध्यक्ष कुंदन मिश्रा लालू खान सेवादल कांग्रेस के महामंत्री लाली संजय राजकुमार रामदेव मनोज स्वरूप तथा समस्त राजू युवा मितान क्लब के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्यगण पंच सरपंच तथा अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …