??????

बैकुण्ठपुर@जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में लापरवाहों को मिली फटकार

Share

प्रत्येक जनपद पंचायत में दो गौठानों के निकट बनेंगे ग्रामीण औद्योगिक पार्कःसीइओ

बैकुण्ठपुर 16 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। राज्य शासन द्वारा अधोसंरचनाओं के विकास के साथ ही ग्रामीण आर्थिक सामाजिक विकास और गोठानों में औद्योगिक गतिविधियों का बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण औद्योगिक पार्क यानी रीपा बनाए जाने के कार्य प्रारंभ किया है। इसके तहत पहले चरण में जिले के पांचों जनपद पंचायतों में दो-दो गौठानों में यह कार्य प्रस्तावित किया जाना है। इसके लिए उचित स्थल का चयन करने के निर्देश देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि जनपद पंचायत की पूरी टीम यह सुनिष्चित करें कि रीपा के लिए ऐसे गौठान का चयन करें जो व्यवसायिक दृष्टि से एकदम उपयुक्त हो। कम से कम पांच एकड़ भूमि की उपलब्धता के साथ जल, विद्युत, सड़क आदि की उचित उपलब्धता के आधार पर ही गौठानों को रीपा के लिए प्रस्तावित करें। जिला पंचायत के मंथन कक्ष में पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत सीइओ ने पांचो जनपद पंचायत के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए जिला पंचायत सीइओ ने बिना अवकाश के बैठक में अनुपस्थित कुछ उप अभियंताओं को एक दिन का अवैतनिक करने के निर्देश दिए। मंगलवार को दोपहर बाद पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक के आरंभ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक सक्रिय गौठान में प्रतिदिन गोबर खरीदी की जानी है। कुछ जगहों पर देखने में आ रहा है कि नोडल अधिकारियों के ध्यान न देने के कारण यह प्रभावित हो रही है। ऐसे में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निरंतर निगरानी करने के निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक गौठान में नियमित गोबर खरीदी हो इसका उचित प्रबंध करें। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक दिन की गोबर खरीदी को ऑनलाइन सही एंट्री कराए जाने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने लक्ष्य के अनुसार वनाधिकार पत्रकधारियों और विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करने के निर्देष देते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को जलसंचय के कार्यो से लाभान्वित कराने के लिए कार्य प्रस्ताव बनाएं। समय सीमा में मजदूरी भुगतान न करने वाले कुछ एजंसियो पर उन्होने कड़ा रूख करते हुए नियमानुसार पेनाल्टी राशि वसूलकर श्रमिकों को भुगतान कराए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीइओ ने एक तकनीकी अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होने सभी तकनीकी अधिकारियों को कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता ना करें। प्रत्येक कार्य के लिए समय-सीमा निर्धारित होती है उसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। मुख्यमंत्री समग्र योजना, सरगुजा विकास प्राधिकरण आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिला सीइओ ने योजनाओं के तहत स्वीकृत तथा लंबे समय से लंबित कुछ कार्यों पर संबंधित एजेंसियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए।
जिला पंचायत सीइओ ने बैठक में बिना अवकाश के अनुपस्थित रहने वाले कुछ उप अभियंताओं को अवैतनिक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की समीक्षा करते हुए संबंधित ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर को लक्ष्य के अनुरूप समूहों के गठन, उनके बैंक खाते खोलने तथा समय पर सीआईएफ, आर एफ राशि प्रदान कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा दोहरे प्रमाणीकरण में अपेक्षित प्रगति ना होने पर नाराजगी जाहिर की। इस समीक्षा बैठक में उप संचालक पंचायत, पांचो जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सभी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, तकनीकी सहायक, उपअभियंता, बिहान के सभी अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छ भारत मिशन की टीम तथा जिले के सभी योजना प्रमुख उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply