राची @फाइनास कपनी के रिकवरी एजेटो की हैवानियत

Share


राची@ट्रैक्टर ले जाने के चक्कर मे किसान की गर्भवती पुत्री को कुचल कर मारा
राची ,16 सितबर 2022।
हजारीबाग जिले के इचाक मे एक निजी फाइनास कपनी के रिकवरी एजेटो ने एक दिव्याग किसान मिथिलेश मेहता की युवा गर्भवती पुत्री मोनिका मेहता को ट्रैक्टर से कुचल डाला। गभीर रूप से जख्मी मोनिका ने बीती शाम इलाज के लिए राची लाये जाने के दौरान दम तोड़ दिया। इस वारदात को लेकर इचाक के ग्रामीणो मे जबर्दस्त गुस्सा है। शुक्रवार सुबह इसकी खबर इलाके मे फैली तो बड़ी सख्या मे लोगो ने हजारीबाग शहर स्थित फाइनास कपनी के दफ्तर को घेर लिया। प्रदर्शनकारी मोनिका मेहता को कुचलकर मारने वाले एजेटो को गिरफ्तार करने और मृतका के परिजनो को मुआवजा देने की माग कर रहे है।
इचाक के सिजुआ गाव निवासी दिव्याग किसान मिथिलेश मेहता ने बताया है कि उन्होने महिद्रा फाइनास से कर्ज लेकर सितबर 2018 मे एक ट्रैक्टर खरीदा था। कोविड के दौरान पैदा हुई परेशानियो के चलते वह कर्ज की छह ईएमआई नही चुका पाये थे। कपनी की ओर से मिली नोटिस के अनुसार उन्हे बयाज सहित 13 लाख रुपये जमा करने थे। बीते 13 सितबर को वह 12 लाख रुपये लेकर कपनी के हजारीबाग स्थित दफ्तर गये, लेकिन उनसे कहा गया कि अब एकमुश्त 13 लाख रुपये जमा लिये जायेगे अन्यथा ट्रैक्टर को जबत कर लिया जायेगा।
इसके बाद मिथिलेश घर लौटकर और पैसे जुटाने की तैयारी मे जुटे थे कि 15 सितबर को कपनी के रिकवरी एजेट सिजुआ स्थित एक पेट्रोल पप पर खड़े उनके ट्रैक्टर को खीचकर ले जाने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर मिथिलेश अपनी विवाहिता पुत्री मोनिका के साथ वहा पहुचे तो उन्होने रास्ते मे ट्रैक्टर ले जा रहे लोगो को रोककर उनसे बातचीत की। मिथिलेश मेहता ने तत्काल रुपये जमा करने की बात कही, लेकिन वे लोग ट्रैक्टर ले जाने पर अड़े रहे। इसपर खुद को कपनी का जोनल मैनेजर बताने वाले एक शख्स से मोनिका ने जब उनका आईडी मागा तो वह गुस्से मे आग बबूला हो गया और उसने ट्रैक्टर चालक को उसे रौदते हुए गाड़ी बढ़ाने को कहा। चालक ने ऐसा ही किया। मोनिका बुरी तरह जख्मी हो गयी। उसे पहले हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ह¸ॉस्पिटल ले जाया गया। गभीर हालत देखते हुए उसे डॉक्टरो ने राची के लिए रेफर कर दिया। मिथिलेश मेहता के अनुसार उनकी पुत्री तीन महीने की गर्भवती थी। मोनिका के पति कुलदीप असम मे गाड़ी चलाते है।
पुलिस ने मिथिलेश मेहता का फर्द बयान लिया है और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है। इस सबध मे महिद्रा फाइनास के स्थानीय अफसरो से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बद पाया गया।
हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा है कि यह बेहद गभीर घटना है। पुलिस आरोपियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। इधर इस घटना को लेकर शुक्रवार सुबह से ही लोगो का गुस्सा उबाल पर है। पूर्व सासद भुवनेश्वर मेहता और हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व मे बड़ी सख्या मे लोगो ने हजारीबाग स्थित महिद्रा फाइनास के दफ्तर को घेर रखा है।
00


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply