बैकुण्ठपुर/एमसीबी @विधायक जी सास और दामाद की क्या भूमिका होती है?

Share

  • आलोचनाओं से बचने के लिए पत्रकार पर विधायक ने साधा निशाना,कहा सास और दमाद का भूमिका निभाते है पत्रकार।
  • दो नंबर के विधायक आलोचनाओं से बौखला गए हैंःभाजपा।
  • चन्दा वाले मामले में विधायक का बयान,राजीव युवा मितान क्लब से पैसा तभी दिया जाएगा जब पूजा राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित हो।
  • सरकारी धन से विधायक अपने नाम का चंदा राजीव युवा मितान क्लब को दे रहे और चन्दा की रशीद अपने नाम से कटवा रहे है आखिर क्यों?
  • निगम कमिश्नर से चंदा भुगतान की बात को घुमा ले गए मनेंद्रगढ़ढ़ विधायक।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/एमसीबी 15 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ विधायक सरकारी राशि के दुरुपयोग मामले में कई बार अपनी गलतियों से अपनी किरकिरी कराते आये हैं और इसबार तो उन्होंने भगवान के नाम पर ही शासकीय राशि का दुरुपयोग किया है जो शायद प्रदेश का अब तक का पहला मामला भी है। मनेंद्रगढ़ विधायक ने चिरमिरी नगरनिगम क्षेत्र के सभी गणेश पूजा पण्डालों को अलग तरह से ही सहयोग किया जिसको लेकर जब उनसे सवाल किए गए तो वे बौखला गए और प्रश्न से किनारा करते देखे गए। जैसा कि चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में गणेश पूजा पण्डालों को विधायक की तरफ से चंदा बतौर राशि प्रदान करने का मामला खबरों में प्रकाशित हुआ, जिसके अनुसार विधायक जी ने रसीद तो अपने नाम से कटवाई लेकिन भुगतान के लिए रसीद के पीछे कमिश्नर लिखकर और अपना सील और हस्ताक्षर कर समिति के पदाधिकारियों को निगम कमिश्नर से जाकर चंदा लेने को कहा गया और मामला सार्वजनिक होने पर खबर बन गया।
विधायक ने किस मद से पूजा समितियों को चंदे की राशि का भुगतान कराया इसको लेकर जब सवाल उठने लगे तब विधायक जी बौखला गए और सास दामाद की कहानी सुनाते हुए पत्रकारों पर ही हमला करते हुए बात राजीव युवा मितान क्लब से जोड़ बैठे और उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में राजीव युवा मितान क्लब का गठन है और उनके ही देखरेख में पूजन अयोजित हो रहें हैं और उन्हें ही सहयोग किया जा रहा है। विधायक जी की पूरी बात जो एक पत्रकार से हुई और सार्वजनिक हुई उसमें विधायक जी क्या कह रहे हैं और चंदे के भुगतान का किस तरह हिसाब दे रहें हैं उसे सुनकर यही कहा जा सकता है कि वह निरुत्तर हो गए और कमिश्नर से चंदे की बात पर किनारा कर गए।
विधायक आलोचनाओं से बौखला गए
वैसे भगवान के नाम पर भी भ्रस्टाचार का यह अपने आप मे पहला मामला है। विधायक जी के चंदे वाले मामले में भाजपा ने भी कहा है कि विधायक आलोचनाओं से बौखला गए हैं और निरुत्तर हैं मामले में। वैसे चिरमिरी नगरनिगम में भी विधायक जी का ही कब्जा है इसबात से सभी भिज्ञ हैं और ऐसे में कमिश्नर से चंदे का भुगतान कराया गया, इसको सभी सही मान भी रहें हैं चाहे विधायक कुछ भी सफाई देते रहें। वैसे मनेंद्रगढ़ विधायक का इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है जब वह आलोचनाओ से घिरे हों वह लगातार आलोचनाओ में बने रहते हैं और इसबार मामला भगवान के चंदे से जुड़ा हुआ है। वैसे विधायक जी ने राजीव युवा मितान क्लब का जिक्र कर भी चंदे को जायज बताने का प्रयास किया, लेकिन वह यह समझाना भूल गए कि क्या सहयोग उन्हीं पूजा पण्डालों को मिला जो क्लब से जुड़े हुए थे या अन्य को भी मिला क्योंकि सभी पूजा पण्डाल क्लब से जुड़े हुए हों यह जरूरी नहीं, कुलमिलाकर वह प्रश्नों के जवाब में राजीव युवा मितान क्लब का नाम जोड़ पूरा मामला सरकार और उसकी योजना से जोड़ते नजर आए जिससे उनकी गलती पर सरकार की नजर जाए भी तो नजरअंदाज किया जाए। वैसे सास दामाद की भी वह परिभाषा नहीं दे सके और पत्रकार को इससे जोड़कर कुछ कहने का प्रयास किये जिसमें वह यह नहीं बता सके सास दामाद मामला क्या है? वैसे विधायक जी जनप्रतिनिधि हैं और उन्हें यह समझना चाहिए कि उनका जीवन सार्वजनिक है और उनकी हर गतिविधि पर सभी की निगाहें होंगी और आलोचनाएं भीं होंगी जिन्हें उन्हें सहन करना होगा और उससे बचकर चलना होगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply