उत्तराखंड@हाथी ने रोका पूर्व सीएम का काफिला

Share


उत्तराखंड, 15 सितम्बर 2022। पूर्व मुख्यमत्री के काफिले को एक हाथी ने रोक लिया. उनकी गाड़ी के सामने अचानक हाथी आ गया. इससे पहले कि हाथी उनकी तरफ आता, नेताजी ने चट्टान मे चढ़कर अपनी जान बचाई. इतना ही नही उनके साथ मौजूद सभी लोगो ने चट्टान मे चढ़कर अपनी जान बचाई. कुछ समय बाद वन अमले ने हाथियो को किसी तरह भगाया, जिसके बाद काफिला आगे बढ़ा. दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेद्र सिह रावत की गाड़ी के आगे अचानक हाथी आ जाने के कारण उन्होने वाहन छोड़कर चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई. कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पौड़ी से कोटद्वार की ओर आ रहे त्रिवेद्र सिह रावत के काफिले को हाथी ने रोक लिया. हाथी के नजदीक आने पर पूर्व सीएम समेत सभी लोगो को अपना वाहन छोड़कर पहाड़ पर चढ़ना पड़ गया. उन्होने चट्टान पर चढ़कर बामुश्किल जान बचाई. करीब आधा घटे की मशक्कत के बाद वनकर्मियो ने हवाई फायर कर किसी तरह हाथी को रास्ते से खदेड़ा.
गाड़ी की तरफ बढ़ने लगा हाथी
बुधवार को त्रिवेद्र सिह रावत का काफिला पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्वार आ रहा था. शाम के करीब पाच से छह बजे के बीच कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूट गदेरे के पास अचानक एक हाथी जगल से निकलकर सड़क पर आ गया. इसके कारण पूर्व मुख्यमत्री का काफिला करीब आधा घटा रुका रहा. कुछ देर तक पूर्व सीएम अपने वाहन मे ही बैठे रहे लेकिन थोड़ी देर बाद हाथी उनकी गाड़ी की तरफ आने लग गया.
घायल हुए सीएम के साथी
हाथी को गाड़ी के पास आता देख रावत और उनके साथी वाहन छोड़कर वहा से पहाड़ी की ओर निकल गए. इस दौरान बड़ी सख्या मे वाहनो का जमघट लग गया. पूर्व सीएम के काफिले मे शामिल उनके साथी पृथ्वीराज चौहान वाहन से निकलकर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घायल हो गए. हाथी के हमलावर होने की आशका मे वन विभाग के अधिकारियो मे हड़कप मच गया. वन कर्मियो ने आनन-फानन मे हवाई फायर और पटाखे छोड़कर किसी तरह हाथी को जगल मे खदेड़ा. पूर्व सीएम के हाईवे से गुजरने के बाद वन कर्मियो ने राहत की सास ली. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है.


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply