-संवाददाता-
कोरबा 14 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा विद्युत वितरण विभाग अब अपने बकायेदारों के खिलाफ एक्शन में आ गया है। विभाग ने बकायेदारों को लगातार नोटिस दे रहे हैं और बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की सीधी लाइन काटी जा रही है। शहरी क्षेत्र में पिछले 4 दिनों के दौरान विद्युत वितरण विभाग ने 548 बकायेदारों की लाइन काटी और 81 लाख बकाया राशि वसूल करने में सफलता हासिल की है। शेष बचे 481 बकायेदारों के घर दस्तक दी जाएगी। यदि वे बिजली बिल जमा नहीं करते हैं तो तत्काल लाइन काट दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ,कोरोना काल होने की वजह से विद्युत वितरण विभाग ने अपने ग्राहकों के घर पिछले 2 वर्षों से वसूली अभियान नहीं चलाया था ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो लेकिन अब कोरोना वायरस कम हो चुका है, इसके बाद भी लोग बकाया राशि जमा करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिसके चलते सर्किल का कुल बकाया 210 करोड़ के पास जा पहुंचा है। विभाग ने अपने बकायेदारों की सूची तैयार कर बड़े बकायेदारों जिन का बकाया 100000 रुपए से अधिक है ऐसे लोगों को चिन्हित किया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में 100000 रुपए से अधिक के बकायेदारों की संख्या 1029 है। विभाग द्वारा सभी उपभोक्ताओं को नोटिस दिया जा चुका है और लगातार लाइन डिस्कनेशन वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 4 दिनों के दौरान शहरी क्षेत्र में विद्युत वितरण विभाग ने कुल 548 उपभोक्ताओं के दरवाजे तक पहुंची , जहां बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने पर 548 लोगों की लाइन काट दी गई है, जबकि 81 लाख रुपए की रिकवरी की गई है।शेष 481 अभी भी बाकी है, जिनके घर विद्युत वितरण विभाग की टीम लगातार दस्तक दे रही है और उनके बकाया राशि वसूलने के लिए प्रयास कर रही है ताकि अधिक से अधिक बकाया राशि वसूल की जा सके और विभाग का राजस्व बढ़ाया जा सके।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …