बैकुण्ठपुर@ एसईसीएल पांडवपारा क्षेत्र में सामुदायिक विकास मद से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय की हालत जर्जर

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 14 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल पांडवपारा कालरी क्षेत्र में सामुदायिक विकास मद से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय की हालत जर्जर हो चुकी है जिस वजह से इसका उपयोग करना खतरे से खली नहीं।
बता दे की पांडवपारा कालरी क्षेत्र के ग्राम टेमरी एवम टेगनी में सामुदायिक विकास मद से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कई बर्षो पूर्व कराया गया था जो देख रेख के अभाव में पूरी तरह से जर्जर हो चूका है, इसकी हालत इतनी जर्जर हो चुकी है की किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि इस बरसात के मौसम में स्कूली छात्र एवम ग्रामीण बारिस से बचने के लिए घंटो यह सिर छुपाए बैठे रहते है, इसके अलवा वह पर और कोई जगह नहीं है तकी स्कूली बच्चे एवम ग्रामीण राह गिर, कालरी कर्मी बारिश में छाव देकर रुक सके मज़बूरी में उस जगह घंटो लोग रूक कर समय बिताते है, पर समस्या यह की यात्री प्रतीक्षालय की हालत इतनी जर्जर हो गई है की कभी भी इस मौसम में बड़ा हादसा हो सकता है, क्या एसईसीएल इस पल का इंतजार कर रही है, जबकि की आय दिन इस मुख्य मार्ग से उनके अधिकारी मुख्य महा प्रबधक क्षेत्रिय प्रबंधक सिविल इंजीनियर एवम उनके सभी आला अधिकारियों का आना जाना है किंतु किसी भी अधिकारी का ध्यान उस ओर आज तक नही पड़ा, जो आम लोगो एवम जन प्रतिनिधियों में चर्चा का विषय बना है और भय भी, बड़ा हादसा हो सकता जिससे बुजुर्ग एवम मासूम बचो की जान तक जा सकती है, जिससे लेकर स्थानीय जानो द्वारा स्थानीय विधायक एवम कोरिया कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे तत्काल मरममत कराए जाने की मांग की है, जिससे लोगो की जान माल की सुरक्षा हो सके।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply