अम्बिकापुर@डबरी व सोलर पम्प की सुविधा मिलने से किसान का बढ़ढ़ा आत्मविश्वास

Share


अम्बिकापुर 14 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। खेत मे डबरी निर्माण व सोलर पम्प की सुविधा मिलने से किसान रामप्रसाद का आत्मविश्वास बढ़ा और उसने धान के अलावा सब्जी की खेती भी शुरू किया। इस वर्ष आलू व गेंहू बेचकर करीब 17 हजार रुपये अतिरिक्त आय प्राप्त हुआ।ऊदयपुर विकासखण्ड के ग्राम खोंधला निवासी किसान श्री रामप्रसाद के पास करीब 5 एकड़ कृषि भूमि है। सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण उनकी खेती बारिश पर ही निर्भर थी और केवल खरीफ सीजन में धान की खेती कर जीवन यापन चला रहे थे। विगत वर्ष उन्होंने मनरेगा के तहत अपने खेत में करीब 2 लाख 98 हजार की लागत से एक डबरी का निर्माण कराया। डबरी निर्माण के पश्चात् राम प्रसाद ने क्रेडा विभाग से अपनी डबरी के पास सोलर पैनल भी लगवाया जिसकी सहायता से उसके खेतों में अब भरपूर सिंचाई होती है। पहले वह सिर्फ धान की खेती करता था। अब वह धान के साथ बाकी सीजन में गेहूं, सरसों और सब्जी आदि लगाता है। इस बार उसके द्वारा 12 हजार रुपए का आलू तथा 5 हजार रुपये का गेहूं बेच कर अतिरिक्त आय अर्जित किया।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply