अम्बिकापुर/उदयपुर@किया गया निःशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ

Share


श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने किया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

अम्बिकापुर/उदयपुर 21 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित जन शिक्षण संस्थान सरगुजा द्वारा एवं सहयोगी संस्था नई दिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी अंबिकापुर के माध्यम से 20 अक्टूबर को ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का नया बैच कोहेफिजा कॉलोनी जरहागद अंबिकापुर में प्रारंभ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही इस कार्यक्रम में निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा एम. सिद्दीकी, प्रिन्सिपल लाइवलीहूड कॉलेज गिरीश गुप्ता उपस्थित रहे। स्वागत प्रतिवेदन के साथ अपने उद्द्बोधन में एम. सिद्दीकी ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम तैयार किया है, जिसका उद्देश्य उद्यम स्थापित करने के रास्ते में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए महिलाओं के बीच उद्यमशीलता मूल्यों, दृष्टिकोण और प्रेरणा को विकसित करना है। साथ ही उनके हाथो में हुनर एवं कौशल विकसित करना है जो उनके आत्मबल को मजबूत बना सके।
इसी तारतम्य में शफी अहमद जी ने बताया कि इस ट्रेनिंग का महत्व महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाना है। साथ ही महिलाओं को कई क्षेत्र में विकास की जरुरत है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाली उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरूरी है, जैसे दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा आदि। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है ताकि उन्हें रोजगार के सुनहरे अवसर मिल सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए जन शिक्षण संस्थान की पहल सराहनीय है। साथ ही गिरीश गुप्ता ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि हमारी अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा दे सकती है। महिलाओं में बाजार के अनुकूल कौशल विकसित करने और उद्यमिता के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन शिक्षण संस्थान प्रतिबद्ध है। महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने और उन्हें कौशल विकास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ही यह ट्रेनिंग की पहल की गई है।
कार्यक्रम का संचालन नई दिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक रुखसाना फिरदौसी ने किया उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रत्येक बैच में 20 लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, प्रशिक्षण के इक्षुक लोग संस्था से संपर्क कर सकते हैं। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा सरगुजा में आर्थिक रूप से वंचित वर्गों को ध्यान में रखकर एवं उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर समाज हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का समापन एवं आभार ज्ञापन संस्था की कोषाध्यक्ष नुजहत फातमा के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री नई दिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी अंबिकापुर की अध्यक्ष रश्मि सोनी, रुखसाना फिरदौसी, महेश वर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, नीलू गुप्ता, दिनेश कुमार शर्मा, नुजहत फातमा, रजनी सोनी, समीर सिद्दीकी, अशरिफून निशा, जेवा, सकीना, विवेक सिंह जन शिक्षण संस्थान, विनोद जायसवाल आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply