खरगोन, 13 सितम्बर 2022। खरगोन जिले मे बड़ा हादसा हुआ है। मगलवार शाम स्टेट हाईवे-27 से बस नदी मे गिर गई। हादसा सनावद और धनगाव के बीच हुआ है। बताया जा रहा है कि बस मे 40 से 50 पैसेजर सवार थे। 20 से ज्यादा यात्रियो को गभीर चोटे आई है। घटनास्थल पर 10 एबुलेस पहुचाई गई है। घायलो को सनावद के अस्पताल ले जाया जा रहा है। खडवा से एसपी विवेक सिह और कलेक्टर अनूप कुमार सिह भी घटनास्थल पहुचे। एसपी विवेक सिह के मुताबिक, हादसे मे एक यात्री की मौत होने की खबर है। बस खडवा से इदौर जा रही थी।
एसपी के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद मदद के लिए पुलिस बल और रेस्क्यू टीम को तुरत रवाना कर दिया गया। इसी दौरान खडवा और सनावद अस्पताल मे इमरजेसी के लिए मैसेज दिया गया है। प्रारभिक जानकारी के अनुसार बस के नदी मे गिरने की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुच गए। ग्रामीण किनारे से नदी मे उतरे और लोगो को बाहर निकालने मे मदद की। बस के नदी मे गिरते ही चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की नदी मे पानी कम था। इससे यात्रियो को सभलने का मौका मिल गया। यात्रियो ने बस का दरवाजा खोला और बाहर निकले। इसके बाद कुछ यात्री खिड़की के सहारे भी बाहर निकले। ग्रामीणो ने यात्रियो को रस्सी के सहारे बाहर निकलने मे मदद की। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल मे लोगो की भीड़ लग गई है। इधर, हादसे की सूचना के बाद यात्रियो के परिजन भी अस्पताल पहुच रहे है।
बारिश की वजह से रोड पर फिसलन
बताया जा रहा है कि नदी से पुल की ऊचाई करीब 10 फीट है। बस ड्राइवर ने सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के लिए रास्ता दिया, इसी दौरान ये हादसा हो गया। बारिश की वजह से रोड पर फिसलन है। दौड़वा हायर सेकेडरी स्कूल मे पदस्थ अतिथि शिक्षक राधा वर्मा, शिक्षक त्रिलोकचद भी हादसे मे घायल हुए है। राधा वर्मा के हाथ मे फ्रेख्र आया है। वर्मा की हालत गभीर बताई जा रही है।
दोनो तरफ लगा लबा जाम
हादसे के बाद खडवा इदौर के बीच यातायात को रोक दिया गया है। घायलो को ले जाने के लिए रोड को क्लीयर किया गया है। दोनो और करीब दो किलोमीटर लबा जाम लग गया है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …