अम्बिकापुर,13 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अन्तर्गत 17 सितंबर को भारत के समस्त नगरीय निकायों के मध्य स्वच्छता गतिविधि संबंधी जागरुकता एवं नागरिक सहभागिता हेतु इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता की जा रही है। इस इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में अम्बिकापुर नगर निगम माई अम्बिकापुर स्वच्छ टीम के नाम से प्रतिभाग कर रही है। इस कडी में दिनांक 17 सितंबर को नगर के मैरिन ड्राईव तालाब से घाट सफाई, स्वच्छता रैली एवं वेस्ट प्लागिंग कार्यक्रम आहूत किया जा रहा है।
नगर के समस्त सम्मानित जन प्रतिनिधिगण, नागरिक गण, पत्रकार गण, यूवा, छात्र/छात्राऐं एनजीओ एवं विभिन्न सामाजिक संगठन आदि सभी से अपील है, कि इस अभियान में बढ-चढ कर प्रतिभाग कर नगर को स्वच्छ बनाये रखने में सहभागी बने। ईंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में अपने अम्बिकापुर के टीम का हिस्सा बनने हेतु एक डिजीटल सदस्यता हेतु महापौर एवं आयुक्त नगर निगम द्वारा प्रोमो लान्च किया गया। इस प्रोमो में कार्यक्रम विवरण एवं क्यूआर कोड लिंक दिया गया है। जिसके माध्यम से इस कार्यक्रम हेतु पंजीयन कर सकते है। पंजीयन उपरांत 17 सितंबर को प्रात: 8 बजे मैरिन ड्राईव तालाब में उपस्थित होकर ईंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में अम्बिकापुर की टीम के सदस्य के रुप में श्रमदान कर अम्बिकापुर को विजेता बनाने हेतु अपील महापौर एवं आयुक्त द्वारा की गई है।
