50 प्रतिशत से ज्यादा अपात्र किसान खा
रहे मलाई,जाच मे अफसरो के उड़े होश
महासमुद, 12 सितम्बर 2022। छाीसगढ़ के महासमुद जिले से प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना मे पजीकृत किसानो को लेकर बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. चौकाने वाली बात ये है कि इस योजना के अतर्गत पजीकृत 50 प्रतिशत से ज्यादा किसानो को अपात्र पाया गया है।
कृषि विभाग की जाच के बाद पूरे मामले का भडाफोड़ हुआ है. खुलासे मे पता चला है कि ये अपात्र किसान हर चार महीने मे इस योजना का लाभ उठा रहे थे. इधर, इतनी बड़ी अनियमितता के बाद विभाग की कार्यप्रणाली सवालो के घेरे मे आ गई है.
आपको बता दे कि जिले मे प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि अर्तगत 3 लाख 96 हजार किसानो का पजीयन किया गया था। इन्हे हर चार माह मे 2 हजार रुपये मिल रहे थे। एक किसान को एक वर्ष मे 6 हजार रुपये तीन किस्तो मे मिल रहे थे।
कृषि विभाग ने जब कैप लगा कर जाच शुरु की तो चौकाने वाले आकडे सामने आए है। 3 लाख 96 हजार हितग्राहियो मे से 1 लाख 77 हजार 150 किसान अपात्र निकले। सिर्फ 1 लाख 47 हजार 283 किसान ही पात्र पाये गये।
इस दिन किसानो के खाते मे आ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त, यहा जाने लेटेस्ट अपडेट
कृषि विभाग के कर्मचारियो को अब अपात्र किसानो से रकम वसूलने मे पसीना छूट रहा है। जिले के 1 लाख 77 हजार 150 किसानो से 25 करोड़ रुपये वसूलने है और अभी तक 4 लाख रुपये की वसूली हो पाई है। कृषि विभाग के प्रभारी उप सचालक कृषि का कहना है कि अपात्रो मे सरकारी नौकरी, इनकमटैक्स भरने वाले एव फर्जी आईडी से पजीयन करने वाले लोग शामिल है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …