Breaking News

अम्बिकापुर@सफल ऑपरेशन से मरीज को मिली नई जिन्दगी

Share

अम्बिकापुर,12 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। पंडो जनजाती व्यक्ति के दाहिने साइड के किडनी में कैंसर था। जिसे मेडिकल कॉलज अस्पताल के चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन कर किडनी को निकाल कर मरीज की जान बचाई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह पहला जटिल ऑपरेशन चिकित्सकों ने किया है।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी सुखू पंडो उम्र 58 वर्ष पिछले कुछ दिनों से पेट में दर्द व जलन से परेशान था। इसे बीच-बीच में पिशाब के रास्ते से खून में आते थे। एक सप्ताह पूर्व वह इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचा। यहां सजर्री विभाग के एचओडी डॉ. सुबोध कुजूर ने जांच की और मरीज का सोनाग्राफी कराया। सोनोग्राफी रिपोर्ट में दाहिने साइड किडनी में सूचना पाया गया। बीमारी स्पष्ट नहीं होने के कारण मरीज का पुन: सीटी स्कैन कराया गया। सिटी स्कैन रिपोर्ट में किडनी में कैंसर ट्यूमर पाया गया। कैंसर के कारण किडनी खराब हो चुका था। चिकित्सकों ने मरीज को ऑपरेशन कराने की सलाह दी और डॉक्टर सुविधा कुजूर, डॉ. नितीश रॉय, डॉ. प्रणीण, एनिस्थिसिया से डॉ. शिवनी व स्टाफ नर्स सलमा लकड़ा की टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला और कैंसर से खराब हो चुके किडनी को बाहर निकाला। चिकित्सकों का दावा है कि अब तक सरगुजा संभाग में किडनी के कैंसर का ऑपरेशन नहीं किया गया था। यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए पहला मामला है। जिसे किडनी के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई है। मरीज की स्थिति अब ठीक है। सर्जरी की इस नई तकनीक से निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने पर ढाई से तीन लाख रुपए खर्च होता है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में स्मार्ट कार्ड से फ्री में ऑपरेशन हुआ।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply