भैसदेही (बैतूल)@चोरो के साथ समझौता करने काग्रेस विधायक बना रहे दबाव

Share

महिला ने थाने मे की शिकायत
भैसदेही (बैतूल), 12 सितम्बर 2022।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैसदेही से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. महिला के घर से जब एक के बाद एक लगातार जब मुर्गा-मुर्गी चोरी होने लगे, तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस मे कर दी. अब महिला का आरोप है कि काग्रेस विधायक धरमू सिह सिरसाम मुर्गा चोरो का साथ देकर आरोपियो के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे है.
दरअसल ग्राम सालईढाना की महिला अरुणा मसराम के घर से 5 मुर्गा-मुर्गी चोरी कर लिए गए थे. महिला के परिजनो ने चोरो की पहचान भी कर ली और कार्रवाई के लिए इसकी शिकायत भी पुलिस से कर दी. लेकिन क्षेत्रीय काग्रेस विधायक धरमू सिह सिरसाम अब महिला के परिजनो को फोन कर आरोपियो के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे है. महिला अरुणा मसराम का कहना है कि हमने पुलिस मे नामजद शिकायत की है, लेकिन विधायक आरोपियो का साथ देते हुए समझौते का दबाव बना रहे है, जो गलत है. पुलिस को शिकायत पर कार्रवाई करनी चाहिए. एसडीओपी शिवचरण बोहित का कहना है कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, उस आधा पर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही मुर्गा चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा.


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply