नरसिहपुर , 12 सितम्बर 2022। ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ और शारदा पीठ द्वारका के शकराचार्य स्वामी स्वरूपानद सरस्वती जी को वैदिक मत्रोच्चार के बीच समाधि दी गई।
साधु-सतो ने रीति-रिवाज और धार्मिक कर्मकाड से समाधि सपन्न कराई। इससे पहले भजन कीर्तन के साथ उन्हे पालकी मे बैठाकर समाधि स्थल तक लाया गया।
इस दौरान हजारो की सख्या मे उनके शिष्य, अनुयायी और श्रद्धालु मौजूद रहे। जिन्होने नम आखो से अपने गुरुदेव को अतिम विदाई दी।
स्वरूपानद सरस्वती का 98 वर्ष की आयु मे रविवार को निधन हो गया था। रविवार को उन्होने झोतेश्वर स्थित परमहसी गगा आश्रम मे दोपहर करीब साढ़े 3 बजे अतिम सास ली थी।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …