अम्बिकापुर/उदयपुर@कुंए में गिरे भालू को वन विभाग ने किया रेस्क्यू,सैकड़ो की संख्या में लोग रहे मौजूद

Share

अम्बिकापुर/उदयपुर 21 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। वन परिक्षेत्र के ग्राम डूमरडीह में गुरुवार के भोर में 2 बजे करीब मादा भालू ग्रामीण विष्णु सिंह के कुंए में गिर गया। सुबह 6 बजे करीब जब ग्रामीणों का आना जाना चालू हुआ तो लोगों ने कुंए में अजीब आवाज सुनकर कौतुहल वश कुंए में झांककर देखा तो भालू कुंए से बाहर निकलने संघर्ष कर रहा था परंतु असफल रहा। रोजगार सहायक गोविंद सिंह ने वन रक्षक शशिकांत सिंह को भालू के कुंए में गिरे होने की सूचना मोबाइल से दी। वन अमला प्रशिक्षु रेंजर ललित साय पैकरा के नेतृत्व में मौके ग्राम डूमरडीह पहुंचे । सैकड़ों की संख्या में लोग कुएं में गिरे हुए भालू को देखने पहुंचे हुए थे पहले 2 बांस डालकर उसे निकालने का प्रयास किया परंतु भालू बाहर नही निकल सका । प्रातः आठ बजे करीब दो सीçढ़यों को जोड़कर 20 फीट गहरे कुंए में डाला गया । लोगों की भीड़ को काफी मशक्कत से कुंए के पास से हटाया गया फिर भालू कुँए से बाहर निकला और भालू जरहाडीह जंगल की ओर चला गया। भालू को रेस्कयू करने के दौरान प्रशिक्षु रेंजर ललित साय पैकरा वनपाल श्याम बिहारी सोनी रामविलास सिंह वनरक्षक गिरीश बहादुर सिंह शशिकांत सिंह धनेश्वर पैकरा अमरनाथ अवधेश पुरी नंदकुमार सरपंच नवल सिंह तथा अन्य लोग सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply