5 नेताओ ने मागी वोटर लिस्ट लड़ सकते है चुनाव
नई दिल्ली, 10 सितम्बर 2022। राहुल गाधी की अगुवाई मे काग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत बुधवार से कन्?याकुमारी से हो चुकी है। इन सबके बीच काग्रेस के 5 नेताओ ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव मे पारदर्शिता को लेकर केद्रीय चुनाव प्राधिकरण को पत्र लिखकर अपनी चिता जताई है। काग्रेस नेताओ ने प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से नामाकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले मतदान प्रतिभागियो और सभावित उम्मीदवारो को प्रदेश काग्रेस कमेटी के मतदाताओ की सूची उपलबध कराने का आग्रह किया है। आपको बता दे कि काग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव मे निष्पक्षता और पारदर्शिता की चिता को लेकर यह पत्र सासद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अबदुल खालिक ने लिखा है। सूत्रो के मुताबिक काग्रेस के पाच सासदो ने अब पत्र मे लिखा है कि अध्यक्ष पद के चुनाव मे मतदाता, उम्मीदवार सभी 28 काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष , 9 केद्र शासित के पास जाकर इलेक्टोरल रोल (मतलब कौन वोट डालेगा) को वेरिफाई नही किया जा सकता है।
इसी पत्र मे आगे लिखा गया है कि ऐसी लिस्ट मतदाता और उम्मीदवार को मुहैया कराई जानी चाहिए जिसमे क्कष्टष्ट के डिलिगेट्स और इलेक्टोरल कोलाज (वोट डालने वाले लोगो की लिस्ट) के नाम शामिल हो और इससे किसी भी प्रकार की अनुचित मनमानी पर रोक लगाई जा सकेगी।
शशि थरूर,दिग्विजय सिह और अशोक गहलोत लड़ सकते है चुनाव
काग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कौन-कौन लड़ेगा, इसको लेकर अभी कुछ साफ नही है। काग्रेस सासद शशि थरूर भी चुनाव लड़ सकते है। काग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिह भी इस चुनाव मे उम्मीदवार हो सकते है, उन्होने भी चुनाव लड़ने के सकेत दिए है, वही इस लिस्ट मे राजस्थान के मुख्यमत्री अशोक गहलोत का नाम भी चल रहा है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …