नई दिल्ली, 08 सितम्बर 2022। पड़ोसी देश के नापाक हरकतो के कारण आतकवाद की सबसे बड़ी समस्या के जूझ रहे भारत को आतकवाद से निपटने के लिए रक्षा के क्षेत्र मे आज बड़ी सफलता मिली है। भारत ने आज घातक मिसाइल डीआरडीओ का सफल परीक्षण किया है। अत्याधुनिक मिसाइल होने के कारण डीआरडीओ के परिक्षण के बाद अब दुश्मन के विमान को बचने का मौका नही मिल पाएगा। रक्षा अनुसधान एव विकास सगठन (डीआरडीओ) तथा सेना ने सतह से हवा मे मार करने वाली म्कि रिएक्शन मिसाइल के शुक्रवार को छह परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए। ये परीक्षण ओडिशा के चादीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेज मे किये गये। परीक्षण मिसाइल की आकलन प्रक्रिया के तहत किये गये है। परीक्षण के दौरान तेज गति से उडने वाले लक्ष्यो पर निशाना साधा गया। इसका उद्देश्य विभिन्न परिद्दश्यो मे मिसाइल की मारक क्षमता का पता लगाना था। ये परीक्षण दिन और रात के समय भी किये गये। सभी मिशनो के दौरान मिसाइल ने लक्ष्यो पर अचूक निशाना साधा और सभी मानको को पूरा किया। परीक्षण के दौरान सभी स्वदेशी उपकरणो का इस्तेमाल किया गया। रक्षा मत्री राजनाथ सिह और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिको की टीम को बधाई दी।
डीआरडीओ अध्यक्ष ने कहा कि यह मिसाइल अब सेना मे शामिल करने के लिए तैयार है।
