लखनपुर@खेत में मिला अधेड़ महिला का शव जांच में जुटी पुलिस

Share

लखनपुर ,08 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा छुही टिकरापारा का है जहां 8 सितंबर दिन गुरुवार की सुबह अधेड़ महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची लखनपुर पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कटिंदा छुहि टिकरापारा निवासी 55 वर्षीय अधेड़ महिला धनियारो पति धनु जो 7 सितंबर से घर से बिन बताए लापता थी। मंगलवार की सुबह खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने धनियारो के शव को देखा जिसके बाद इसकी सूचना महिला के परिजनों व ग्राम सरपंच को दी गई ग्राम सरपंच ने घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया है तो वहीं लखनपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply