रायपुर@एक बार फिर आईटी का ज्वाइट एक्शन

Share

रायपुर समेत इन जिलो के आधा दर्जन ठिकानो मे दबिश
रायपुर , 07 सितम्बर 2022। एक बार फिर आईटी का ज्वाइट एक्शन, रायपुर समेत इन जिलो के आधा दर्जन ठिकानो मे दबिश एक बार फिर आईटी का ज्वाइट एक्शन, रायपुर समेत इन जिलो के आधा दर्जन ठिकानो मे दबिश
टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ मे एक बार फिर आयकर विभाग की सयुक्त टीम ने धावा बोला है। एमपी, कोलकाता और रायपुर की आयकर इन्वेस्टिगेशन टीम ने राजधानी रायपुर बिलासपुर समेत खरसिया के तीन सस्थानो के आधा दर्जन ठिकानो को जाच घेरे मे लिया है।
गौरतलब है कि ठेकेदारी से जुड़े लोगो के ठिकानो मे जाच जारी है। आज तड़के सयुक्त आयकर सतर्कता विभाग के अधिकारी रायगढ़ को भी घेरे मे लिए है। रायगढ़ के नटवर रातेरिय, मुकेश अग्रवाल खरसिया समेत बिलासपुर के अमोलक सिह के यहा कार्रवाई चलने की सूचना है। विभागीय सूत्रो के मुताबिक राजधानी रायपुर मे सुनील रामदास अग्रवाल एव अनिल रामदास अग्रवाल ठेकेदार, ऐश्वर्या किगडम अनिल अग्रवाल एव अन्य 4 -5 स्थानो मे आईटी टीम कर अपवचन की जाच कर रही है।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply