कोरबा@भू विस्थापितों ने मांग पूरा न होने पर एसईसीएल दीपका के सीएचपी व साइलो के कार्य को कराया बंद

Share

कोरबा,7 सितम्बर २०२२(घटती-घटना)।ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के बैनर तले सुबह 6ः30 बजे से ठेका मजदूरों की आठ सूत्रीय जायज मांगों को लेकर दीपका के सीएचपी व साइलो के कार्य को बंद करा दिया गया । ऊर्जाधानी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व में अनेकों आंदोलन होने के उपरांत कई मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन लगभग 8 माह बीत जाने के बावजूद भी साइलो व सीएसपी के नागार्जुन इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा ठेका मजदूरों के पक्ष में निर्णय अनुसार मांगों को पूरा आज तक नहीं किया गया जिसे लेकर पूर्व में दिए गए आवेदन व एसईसीएल प्रबंधन एवं सीएचपी व साइलो नागार्जुन इंजीनियरिंग कंपनी प्रबंधन के आश्वासन के बाद 3 तारीख के आंदोलन कार्यक्रम को स्थगन किया गया था और कहा गया था 06 तारीख के शाम तक मांगों को पूरा कर दिया जाएगा लेकिन मांगों को एसईसीएल प्रबंधन एवं सीएचपी व साइलो के नागार्जुन इंजीनियरिंग कंपनी के प्रबंधन के द्वारा पूरा नहीं किया गया, जिसको लेकर आज 6:30 बजे से सीएचपी व साइलो के कार्य को पूरी तरह से ठप्प कर दिया गया ।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply