रायपुर , 07 सितम्बर 2022। नेता प्रतिपक्ष नारायण चदेल ने कहा है कि मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने काग्रेस मुक्त छाीसगढ़ की बुनियाद रख दी है। पिछली बार जनता को भ्रमित कर काग्रेस ने सत्ता हासिल कर ली लेकिन काग्रेस सरकार के आचरण, मुख्यमत्री भूपेश बघेल की तानाशाही, भ्रष्टाचार, अराजकता, महिला, युवा, गरीब और किसान विरोधी नीतियो के साथ ही आर्थिक कुप्रबधन के कारण छत्तीसगढ़ की आने वाली कई पीढि़यो के कर्जदार बन जाने ने यह प्रमाणित कर दिया है कि लम्हे खता करते है तो सदियो को सजा भुगतनी पड़ती है। लेकिन गलती सुधारी जा सकती है।उन्होने कहा कि जनता के आदेश को हमने विनम्रता से स्वीकार करते हुए जनादेश को शिरोधार्य किया। उन्होने कहा भाजपा जनता के लिए चौबीसो घटे सघर्ष कर रही है और हम सभी कार्यकर्ता लोकतत्र के हक मे अपनी भूमिका ईमानदारी से निभा रहे है और विगत दिनो यह जनता और सत्ताधारी दल ने देखा है, इसलिए मुख्यमत्री भूपेश बघेल को घबराहट और बौखलाहट हो रही है। उन्हे काग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ का अहसास दिन रात सता रहा है। वे जनता की सेवा छोड़ काग्रेस कमाडरो की सेवा मे तैनात है तो अब छत्तीसगढ़ की जनता उन्हे राहुल गाधी का फुल टाइम ओएसडी बनने के लिए मुक्त कर देना चाहती है। भूपेश बघेल ने जनता के मन मे काग्रेस के नाम से जो चिढ़ पैदा कर दी है, वह काग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ की गारटी व्यक्त कर रही है। नेता प्रतिपक्ष चदेल ने काग्रेस छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि काग्रेस के फैसले यदि राहुल गाधी के पीए और गार्ड ले रहे है तो भूपेश बघेल की सरकार के फैसले भी ऐसी ही मडली ले रही है। नारायण चदेल ने काग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता काग्रेस छोड़ छोड़कर जा रहे है। काग्रेस इस भगदड़ से बचने और भारत के राजनीतिक मानचित्र मे बने रहने के लिए दरअसल काग्रेस जोड़ो यात्रा निकाल रही है। लेकिन होनी को कोई नही टाल सकता।
काग्रेस स्वय काग्रेस मुक्त भारत यात्रा पर निकल पड़ी है । यहा मुख्यमत्री भूपेश बघेल काग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ की थीम तैयार कर रहे है। अब साफ दिख रहा है कि अगले साल छत्तीसगढ़ की जनता काग्रेस के भ्रष्ट पजे से मुक्त हो जायेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …