नई दिल्ली, 07 सितम्बर 2022। टाटा सस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के बाद मोदी सरकार ने जनता के हित मे एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अतर्गत अब से गाड़ी मे हर किसी को सीट बेल्ट लगानी होगी। आप फ्रट सीट पर बैठे हो या फिर पीछे, सभी को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य रहने वाला है।
केद्रीय मत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी दी है। इस फैसले की खास बात यह है कि ड्राइवर की पिछली सीट पर बैठे यात्रियो द्वारा सीट बेल्ट ना पहनने पर चालान भी काटा जाएगा। पीछे किसी पर भी बेल्ट लगाने के लिए क्लिप की व्यवस्था होगी। ये भी कहा जा रहा है कि पीछे की सीट पर बैठे यात्री अगर सीट बेल्ट नही लगाएगे तो अलार्म बजता रहेगा। अगले 3 दिनो मे इससे सबधित आदेश जारी हो जाएगा।
ड्राइविग सीट पर बैठा शख्स तो पहले भी सीट बेल्ट लगाता ही था, लेकिन अब पीछे बैठे शख्स को भी उस नियम का पालन करना होगा। साइरस मिस्त्री की मौत के बाद ज्यादा सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है जिससे ऐसी सड़क दुर्घटनाओ को कम किया जा सके।
Check Also
नई दिल्ली@ सीजेआई बनते ही एक्शन मोड में जस्टिस संजीव खन्ना
Share एससी में तत्काल सुनवाई के लिए लागू की नई व्यवस्थानई दिल्ली,12 नवम्बर 2024 (ए)। …