लखनपुर@बीमार शिशुबती कोरवा जनजाति महिला की मौत जांच में जुटी पुलिस

Share


परिजनों सहित ग्रामीणों ने एंबुलेंस 108 की सेवा उपलब्ध नहीं होने का लगाया आरोप
-मनोज कुमार-

लखनपुर ,07 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी के आश्रित ग्राम आमापानी का हैं जहा बीमार कोरवा जनजाति शिशुवति महिला को एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने तथा झाड़-फूंक के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोरवा जनजाति बीमार महिला को एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने पर इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आश्रित ग्राम आमापानी निवासी कोरवा जनजाति 35 वर्षीय शिशुवती महिला फुलेश्वरी पति गोहदुल पहाड़ी कोरवा जो शनिवार की शाम उल्टी दस्त बुखार से ग्रसित थी। एंबुलेंस 108 की सेवा उपलब्ध नहीं होने पर मंगलवार की सुबह पहाड़ी कोरवा महिला की मौत हो गई तो वहीं घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को बुधवार को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। महिला के पति गोहदुल सहित पंच चंदन सिंह व ग्रामीणों ने एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार और सोमवार को एंबुलेंस 108 को फोन किया गया परंतु महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी जिसके बाद झाड़ फूंक कर महिला का ईलाज कराने की कोशिश की जा रही थी झाड़ फूंक के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने तथा सक्षम नहीं होने पर इलाज हेतु चिकित्सालय नहीं ले जाया गया। एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने तथा इलाज के अभाव में मौत के बाद लगभग 3 महीने के बच्चे के भरण-पोषण को लेकर परिजनों की चिंता बढ़ गई है। इधर लखनपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है पीएम रिपोर्ट आने पश्चात ही महिला के मौत का खुलासा हो पाएगा कि आखिर किस वजह से महिला की मौत हुई है। गौरतलब है कि सही समय में कोरवा जनजाति शिशुवति महिला को एंबुलेंस की सुविधा मिल जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 183 गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को के मार्गदर्शन ख्श्वभ्ह्र श्रीमती सी नागवंशी के निगरानी में 7 सितंबर दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लखनपुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के 183 गर्भवती महिलाओं का जांच सह उपचार उपरांत निशुल्क दवा का वितरण किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 183 गर्भवती महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब में, शुगर, बीपी,वजन ,हिमोग्लोबिन ,यूरीन कोरोना जांच,सहित अन्य जांच करते हुए आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा प्रसाद, डॉ आकांक्षा केरकेट्टा, क्ररू्र पिंकी टंडन, के द्वारा जांच कर उचित परामर्श देते हुए निशुल्क दवा का वितरण किया गया है। इस दौरान बीपीएम साधना लकड़ा, क्ररू्र विनोद भार्गव, लैब टेक्नीशियन अनिल तिर्की, अमित दास, राजेंद्र ,गुलाब सिंह, विजय पैकरा ,फार्मासिस्ट अमित सिसोदिया, श्रीमती मंजू भारद्वाज, जूही खान, सीएचओ, एन एम, सहित अस्पताल कर्मचारी सक्रिय है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को के द्वारा बताया गया कि लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह मैं होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का जांच सह उपचार उपरांत निशुल्क दवा का वितरण किया जाता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply