बैकुण्ठपुर@ग्रामवासी तय करें निर्माण कार्यों की प्राथमिकता,जहां जरूरत वहां नहीं हो रहे कार्यःदेवेन्द्र तिवारी

Share

देवरी में सड़क पर मुरुम की जगह डाली गई मिट्टी डाल किया भ्रष्टाचार

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 06 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। पूर्व जिपं सदस्य देवेन्द्र तिवारी आज बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत मोदीपारा पहुँच कर देवरी मार्ग की खस्ता हाल सड़क का ग्रामीणों के साथ मुआयना किया। उनके साथ भाजयुमो जिला महामंत्री शारदा गुप्ता, प्रदेश आईटी सेल के सदस्य तीरथ राजवाड़े, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र राजवाड़े युवा नेता, रंजन राजवाड़े सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि इस कच्ची सड़क में सीसी सड़क के लिए कई वर्षों से हम मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। हम लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। अभी सड़क में मुरुमीकरण के नाम पर मिट्टी डाल दिये जाने से आना जाना बहुत कठिन हो गया है। चारपहिया वाहन तो इसमें चल ही नहीं पा रहे।बाइक या साइकल से आने जाने वाले फिसल कर गिर जा रहे हैं।उन्हें गम्भीर चोटें भी आ रही हैं। जनप्रतिनिधियों या अधिकारियों से भी चर्चा का कोई परिणाम नहीं मिल रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि बैकुंठपुर के आसपास की बस्तियों के लिए सरकार और उनके विधायक कुछ अच्छा नहीं कर पा रहे हैं।चारो तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ग्रामीणों की चिंता इस सरकार को नहीं है। हम जिला प्रशासन के पास इस विषय को शीघ्र पहुचायेंगे। यदि सड़क मरम्मत के नाम पर अनियमितता की गई है तो इसकी जांच करवा कर कार्यवाही भी कराएंगे।
ग्रामीण तय करें कार्यों की प्राथमिकता देवेंद्र तिवारी ने कहा कि जिन कार्यों की आवश्यकता है वो कार्य स्वीकृति नहीं हो रहे हैं। जबकि गांवों की आवश्यकता को देखते हुए प्रशासन को निर्माण कार्य शुरू करने चाहिए। पंचायतों में होने वाली बैठकों में इनका निर्णय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक कार्यों में पैसों की बर्बादी हो रही है। इसी कारण से विकास कार्य पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं। पक्की सड़क का निर्माण शीघ्र हो आजादी के इतने सालों बाद भी जिला मुख्यालय से लगे गांवों की बस्तियों के यह हाल दुर्भाग्यपूर्ण है। स्थानीय प्रशासन हम मांग करेंगे, यहाँ पर शीघ्र पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply