कोरबा@पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

कोरबा,06 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। उरगा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बेंगचुलभांठा का शंकर दयाल उरांव अपनी मोटरसाइकिल में अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब परिवहन करते सलिहा भांठा की ओर जा रहा है, कि सूचना पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े के द्वारा तत्काल प्र.आर राकेश सिंह एवं आरक्षक सूरज यादव,आनंद पुरैना, हरमेश खूंटे एवं रूप साहू की टीम को मौके पर रवाना किये। जो गवाह के साथ घेराबंदी कर कार्यवाही कि। वही ग्राम सलिहा भांठा स्वागत गेट के पास आरोपी शंकर दयाल उरांव के साथ 20 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपए है वही घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल ष्टत्र 12 ख््र 8762 कीमत लगभग 40000 रुपए का मिला जप्ती पत्रक के जब्त कर आरोपी शंकर दयाल पिता गिरजानंद उम्र 27 वर्ष सा0 बेंगचुलभांठा थाना उरगा जिला कोरबा (छ0ग0) को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply