अम्बिकापुर, 06 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारतेन्दु साहित्य एवं कला समिति सरगुजा की विशेष बैठक वरिष्ठ साहित्यकार एवं समालोचक बबनजी पांडेय के निवास पर आयोजित कर 9 सितम्बर को भारतेन्दु जयन्ती के आयोजन की रूप रेखा तय की गई । भारतेंदु जयंती स्थानीय भारतेंदु भवन में 9 सितम्बर 2022 को सायं 5.30 बजे से मनाया जायेगा। जिसमें प्रबुद्धजनों द्वारा भारतेन्दु के वयक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान के साथ पत्रिका गागर का विमोचन तथा निज भाषा में काव्य पाठ के आयोजन का निर्णय लिया गया । आयोजन में साहित्य प्रेमियों को अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है ।बैठक में डॉक्टर सुदामा मिश्र, बब्बनजी पांडेय,मदनमोहन मेहता,भगत सिंह विहँस,डॉ सुधीर पाठक,प्रकाश कश्यप अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …