बैकुण्ठपुर@विधायक के साथ जीएम के घर का पाइप काटा तब क्यों नहीं हुआ था ब्लॉक अध्यक्ष का तबादला?

Share

  • एसईसीएल में कार्यरत हैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चिरमिरी,वर्तमान में चिरमिरी में ही थे पदस्थ।
  • क्या विधायक से दूरी और चिरमिरी जिला बनाओ संघर्ष समिति के साथ नजर आने की वजह से हुआ तबादला।
  • आखिर कितनों को विधायक करेंगे चिरमिरी से दूर,चिरमिरी वैसे भी पलायन का दंश रहा झेल।
  • जिला बनाओ संघर्ष समिति से जुड़ड़े हर व्यक्ति को क्या मनेंद्रगढ़ढ़ विधायक भेजेंगे चिरमिरी से बाहर।
  • चुनाव अब नजदीक, क्या चिरमिरी के अस्तित्व से लड़ड़ रहे चिरमिरी वासियों से विधायक करेंगे ऐसा ही व्यवहार।
  • विधायक व ब्लॉक अध्यक्ष के बीच तकरार है स्थानांतरण की वजह?
  • चिरमिरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का तबादला,चिरमिरी जिला बनाओ संघर्ष समिति को समर्थन देने का मिला ईनाम।
  • विधायक के कहने पर हुआ तबादला, ऐसा कहना गलत नहीं होगा, विधायक से लगातार बनाते चले आ रहे थे दूरी।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 05 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। चिरमिरी एसईसीएल में कार्यरत एवम चिरमिरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का तबादला रानी अटारी खदान के लिए कर दिया गया है। चिरमिरी जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित धरना प्रदर्शन एवम चक्काजाम कार्यक्रम में शामिल होकर चिरमिरी को जिला बनाए जाने की मांग का समर्थन करने पर यह तबादला कराया गया है ऐसा माना जा रहा है और साथ ही मनेंद्रगढ़ विधायक से उनकी लगातर बढ़ रही दूरी भी इसकी वजह मानी जा रही है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का तबादला रानी अटारी कालरी के लीये किया गया है और यह चिरमिरी से लगभग 70 किमी की दूरी पर स्थित है जहां आने जाने में ही समय व्यतीत हो जाएगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का और उनका राजनीतिक अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा और राजनीतिक रूप से उनका अस्तित्व समाप्त करने के लिए ही ऐसा किया गया है ऐसा माना जा रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है क्या विधायक उन्हीं का समर्थन करेंगे जो उनके साथ उनकी बात में अपना सर हिलाता रहेगा, गलत करना है करो…अवैध कारोबार करना है करो…जो करना है करो पर…विधायक का विरोध मत करो….विधायक हर काम की अनुमति देंगे पर उनका विरोध करने की अनुमति किसी को नहीं है…क्या ऐसा चल रहा मनेंद्रगढ़ विधानसभा मे?
चक्काजाम आंदोलन में शामिल होना भी है तबादले की वजह
माना जा रहा है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का तबादला इसलिए भी किया गया है क्योंकि वह चिरमिरी में जिला मुख्यालय बनाये जाने को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित चक्काजाम कार्यक्रम में शामिल हुए थे और खुलेआम उन्होंने इसका समर्थन किया था जिसकी वजह से विधायक नाराज थे और इसी वजह से उनका तबादला किया गया।
विधायक से लगातार दूरी भी बनी तबादले की वजह
यह भी बताया जा रहा है कि तबादले की एक वजह उनकी विधायक से लगातार बढ़ रही दूरी भी है। मनेंद्रगढ़ विधायक के कभी खास रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का वर्तमान में मनेंद्रगढ़ विधायक से दूरी बनी हुई है और यह भी एक वजह तबादले की मानी जा रही है।
विधायक के साथ जीएम आवास का पाइप लाइन काटने पर नहीं हुई थी कोई कार्यवाही
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चिरमिरी जब विधायक के करीबी थे और उन्होंने जब विधायक के साथ जाकर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान जीएम आवास का पाइप लाइन काटा था तब उनके ऊपर कोई विभागीय कार्यवाही नहीं हुई थी,क्योंकि उस समय उनके ऊपर विधायक का हांथ था,अब जब उनका साथ विधायक से छूट सा चुका है उनका तबादला कर दिया गया है, इसे विधायक की ही नाराजगी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
क्या जिला बनाओ संघर्ष समिति से जुड़ड़े सभी को चिरमिरी से बाहर भेजेंगे विधायक,बड़ड़ा सवाल
मनेंद्रगढ़ विधायक जिला बनाओ संघर्ष समिति से जुड़े सभी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की ही तरह चिरमिरी से बाहर भेजेंगे यह सवाल अब उठ रहा है,वैसे भी पलायन का एवम अस्थिरता का दंश झेल रहे चिरमिरी में यदि उसके हक़ की आवाज उठाने वाली आवाज को यदि ऐसे ही दबाया जाता रहा तब चिरमिरी का भविष्य अंधकारमय ही रहेगा यह भी कहा जा रहा है। वैसे विधायक अब किसको किसको चिरमिरी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे यह आने वाले समय मे पता चलेगा।
चिरमिरी को ट्विन सिटी का सब्जबाग दिखाने वाले मनेंद्रगढ़ढ़ विधायक की वैसे भी मुख्यालय की स्थापना में नहीं चली
जब मनेंद्रगढ़ नवीन जिले की घोषणा हुई तब मनेंद्रगढ़ विधायक ने चिरमिरी वासियों को ट्विन सिटी का सब्जबाग दिखाया था लेकिन अब जब जिला मुख्यालय की स्थापना हो रही है और मुख्यालय सहित सभी कार्यालयों की स्थापना में भरतपुर सोनहत विधायक की चलते देखा जा रहा है यह तय हो गया मनेंद्रगढ़ विधायक की इस मामले में बिल्कुल भी नहीं चली,सभी कुछ भरतपुर सोनहत विधायक तय कर रहे हैं और उन्ही की मंशा अनुरूप जिले का गठन हो भी रहा है जो सामने से नजर भी आ रहा है।
एमसीबी में चिरमिरी नाम शामिल करके ही चिरमिरी को संतुष्ट करने में लगे हैं मनेंद्रगढ़ विधायक
नवीन जिला एमसीबी में चिरमिरी का नाम मात्र शामिल करके ही मनेंद्रगढ़ विधायक चिरमिरी को संतुष्ट करने की कोशिश में लगे हुए हैं,चिरमिरी में यदि जिला मुख्यालय नहीं तो कम से कम जिला चिकित्सालय, जिला न्यायालय सहित जिले के अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय चिरमिरी में यदि स्थापित होते हैं तभी जरा सा न्याय चिरमिरी के साथ होता नजर आएगा, वैसे यह भी संभव होगा लगता नहीं है।
मनेंद्रगढ़ विधायक के पास चिरमिरी को समझाने कोई युक्ति नहीं
जिला मुख्यालय की मांग कर रहे चिरमिरी वासियों को मनाने मनेंद्रगढ़ विधायक के पास कोई युक्ति नहीं है यह साफ नजर आने लगा है इसीलिए वह अब तबादले का सहारा ले रहे है। और जो भी चिरमिरी की हक़ की बात का रहा है उसे बाहर भेजने का उपाय कर रहें हैं जबकि जब वह चुनाव पूर्व अपनी घोषणाओं को लेकर जनता के सामने आए थे तो उन्होंने चिरमिरी को लेकर कई वादे किए थे जिसमें से बहोत अभी अधूरे हैं।
चुनाव नजदीक,क्या तबादला कराकर विधायक पाएंगे विजयश्री
आने वाला वर्ष चुनावी वर्ष होगा,चिरमिरी को जिला मुख्यालय नहीं बनाए जाने जे चिरमिरी वासी नाराज हैं और जो चिरमिरी की हक़ की लड़ाई में सामने आ रहा है उसको चिरमिरी से बाहर किया जा रहा है,ताजा उदाहरण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का ही है,अब क्या इसी युक्ति से विधायक चुनाव जीतेंगे यह सोचने वाली बात है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply