Breaking News

रायपुर@शिक्षक दिवस पर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने छात्रहित मे लिए तीन बड़े फैसले

Share


रायपुर, 05 सितम्बर 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओ के हित मे बड़े फैसले लिए है। राज्य मे छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलो मे अब सप्ताह मे एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोली की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक सामग्री भी तैयार की जा रही है। बस्तर एव सरगुजा क्षेत्रो मे वहा की स्थानीय आदिवासी बोलियो के अनुसार एव शेष क्षेत्रो मे छत्तीसगढ़ी भाषा मे पाठ्य सामग्री तैयार की जा रही है। सप्ताह मे एक दिन छत्तीसगढ़ी भाषा मे पढ़ाई से स्थानीय भाषा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रो मे पढ़ाई के प्रति लगाव उत्पन्न होगा।
मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि भारत की सस्कृति एव परपरा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानद अग्रेजी माध्यम स्कूलो मे सस्कृत विषय की भी पढ़ाई होगी।
इसके साथ ही स्वामी आत्मानद अग्रेजी माध्यम स्कूलो मे कप्यूटर शिक्षा को भी मुख्यमत्री ने अनिवार्य करने की बात कही है। मुख्यमत्री बघेल ने महात्मा गाधी का जिक्र करते हुए कहा है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बालक का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करे और इसी को ध्यान मे रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को अपना रही है।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply