नई दिल्ली@केद्र सरकार ने दिल्ली के आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई

Share


सीआईएसएफ के सशस्त्र जवान रहेगे मुस्तैद,क्या है वजह..?
नई दिल्ली, 05 सितम्बर 2022
। केद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे राष्ट्रीय स्वयसेवक सघ के कार्यालय को सशस्त्र सीआईएसएफ बलो की सुरक्षा मुहैया कराई है। आधिकारिक सूत्रो ने सोमवार को बताया कि मध्य दिल्ली के झडेवालान मे स्थित आरएसएस कार्यालय केशव कुज और उदासीन आश्रम के पास स्थित कैप कार्यालय को पहली सितबर से केद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ की सुरक्षा कवर उपलबध होगी।
समाचार एजेसी के मुताबिक बल के जवान दो भवन परिसरो के प्रवेश और निकास को नियत्रित करेगे। परिसर को सुरक्षित करने के लिए गार्डो को तैनात किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि केद्रीय खुफिया एजेसियो ने दिल्ली स्थित आरएसएस कार्यालयो की सुरक्षा को लेकर गोपनीय इनपुट केद्रीय गृह मत्रालय को दिए थे। इन्ही इनपुट के आधार पर केद्रीय गृह मत्रालय ने आरएसएस के परिसरो की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ कवर को मजूरी दी है।
राष्ट्रीय स्वयसेवक सघ यानी क्रस्स् को केद्र मे सत्तारूढ़ भाजपा का वैचारिक स्रोत माना जाता है। आधिकारिक सूत्रो ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पहले से ही सीआइएसएफ की जेड प्लस की वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। सीआईएसएफ इसके हिस्से के रूप मे आरएसएस के नागपुर कार्यालय को भी सुरक्षा कवर मुहैया कराता है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply