बैकुण्ठपुर@आखिर कहां से मिला आश्वासन,लगातार विधानसभा चुनाव 2023 के कांग्रेस प्रत्याशी बतौर कर रहें हैं क्षेत्र भ्रमण

Share

  • बैकुंठपुर जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल का लगातार विधानसभा बैकुंठपुर दौरा।
  • धुंआधार जनसम्पर्क एवम दौरों से लोग भी पड़े असमंजस में,आत्मविश्वास देखकर लोग भी हैं दंग।
  • विधानसभा चुनाव 2023 में क्या सचमुच अनिल जायसवाल होंगे बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी,सवाल?

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 05 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल विधानसभा चुनाव 2023 में बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी हो सकते हैं ऐसी अटकलें लगाई जा रही है और ऐसा उनका आत्मविश्वास और उनका लगातार क्षेत्र भ्रमण देखकर कहा जा रहा है।
उन्हें कहां से 2023 में बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी बतौर टिकट मिलने का आस्वासन मिला है यह तो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन उनका लगातार दौरा कार्यक्रम यह बता रहा है कि वह पूरी तरह चुनाव लड़ने को तैयार हैं और वह उसी तैयारी में हैं। अनिल जायसवाल वैसे भी आत्मविश्वास से लबरेज इंसान हैं और वह जनसंपर्क मामले में भी बड़े अग्रणी हैं, अभी जिस तेजी से उनका जनसंपर्क जारी है और प्रतिदिन जिस तरह वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने दौरों का जिक्र कर रहें हैं माना जा रहा है कि उनकी पूरी मंशा चुनाव लड़ने की है और वह इसबार पूरी तरह तैयार हैं चुनाव लड़ने के लिए। अनिल जायसवाल बैकुंठपुर विधानसभा के सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर रहें हैं और पिछड़ा वर्ग विभाग जिला कांग्रेस कमेटी जिला कोरिया के अध्यक्ष होते हुए वह लगातार पिछड़ा वर्ग समाज को भी कांग्रेस के पक्ष में संगठित करते चले जा रहें हैं और पिछड़ा वर्ग समाज के वोट बैंक के आधार पर उनकी दावेदारी भी पुख्ता नजर आती दिख रही है क्योंकि बैकुंठपुर विधानसभा में पिछड़ा वर्ग समाज निर्णायक स्थिति में है। पिछड़ा वर्ग विभाग जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने उपरांत से ही अनिल जायसवाल का दौरा कार्यक्रम जारी है। अनिल जायसवाल को लेकर यह भी माना जा रहा है कि उनका कांग्रेस पार्टी में ऊपर तक पकड़ है और वह राजनीति के माहिर खिलाड़ी भी हैं और वह सोच समझकर ही निर्णय लेते हैं और इसबार भी उनकी रणनीति सोची समझी हुई है ऐसा माना जा रहा है कि वह पूर्ण आश्वासन के सहारे ही चुनाव की तैयारी में हैं। अनिल जायसवाल के दौरे को लेकर लोग भी आश्चर्यचकित हैं कि आखिर इन्हें इतना बड़ा आश्वासन किसने और कब दिया जिस पर यह अस्वस्थ होकर इतनी तेजी से जनसंपर्क कर रहे हैं इनका लगातार जनसंपर्क सभी लोगों को चिंता में डाल रखा है यहां तक कि वर्तमान विधायक भी चिंतित नजर आ रही है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply