घटती-घटना ने दिलाया याद तो कुंभकरण की नींद से जागे…


-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर, 05 सितम्बर 2022(घटती-घटना) । भैयाथान जाने वाले मार्ग पर गड्ढे की हुई मरम्मत, राह हुआ आसान सोमवार को फिर से खबर का असर देखने को मिला। दरअसल घटती घटना ने अपने शनिवार के अंक में जिला मुख्यालय से भैयाथान जाने वाले मार्ग पर सड़क का गड्ढा, आए दिन राहगीरों को मौत को दे रहा बुलावा शीर्षक से बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर सोमवार को ही विभाग के अधिकारियों के द्वारा गढ्ढे को भरने का काम किया गया चूंकि गढ्ढा बहुत गहरा हो गया था जिसमें आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही थी। जिसके चलते राहगीरों की परेशानी को देखते हुए घटती घटना ने खबर प्रकाशन किया था, ताकि राहगीरों की समस्या का समाधान हो सके। साथ गढ्ढे में आए दिन हो रही दुर्घटना कम हो सके जिसका असर खबर के बाद अधिकारियों पर पड़ा।गढ्ढे के भर जाने से अब आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ स्कूली बच्चे भी दुर्घटना होने से बचेंगे। अब देखना यह है कि अस्थाई तौर पर की गई यह व्यवस्था कितने दिनों तक टिकती है। ग्रामीणों ने घटती घटना का किया धन्यवाद इस मार्ग से गुजरने वाले आस-पास से गुजरने वाले ग्रामीणों ने घटती घटना को धन्यवाद ज्ञापित किया है। गढ्ढे वाली जगह से गुजरने वाले कई ग्रामीण ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वहां कर्मचारी गढ्ढे भरने का काम कर रहे थे तब उसने कर्मचारी से पूछा कि किसकी ओर से गढ्ढे भरने का काम किया जा रहा है। तब कर्मचारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से गढ्ढा भरवाया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण ने बताया कि स्कूल सामने बहुत बड़ा गढ्ढा हो गया था जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही थी। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । लेकिन अब गढ्ढे के भर जाने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा । गढ्ढे के भरने के बाद सड़क हादसे में भी कमी आयेगी।