Breaking News

केरल@कुत्ते के काटने से 12 साल की मासूम की चली गई जान

Share

एक्शन मे केरल सरकार
केरल, 05 सितम्बर 2022।
केरल मे लोग आवारा कुत्तों के आतक से परेशान है. आवारा कुत्तों की जानकारी जुटाने के लिए राज्य मे समिति का गठन भी किया गया है. सरकार ने समिति से आवारा कुत्तों के हमलो के पीडि़तो को मुआवजा देने को लेकर अपनी राय देने को कहा है. इन तमाम पहल के बाद भी आवारा कुत्तों के आतक पर कोई अकुश नही लगा है. कुत्तों के हमले मे जान गवाने का नया मामला राज्य के रानी पेरुनाड से आया है. जहा कुत्तों के काटने से 12 साल की बच्ची की मौत हुई है. रानी पेरुनाड निवासी अभिरामी पर 14 अगस्त को आवारा कुत्तों ने हमला बोला दिया था. इस दौरान कुत्तों ने उसे कई जगह काट लिया था. तबीयत बिगड़ने पर उसे कोट्टायम मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया. वह वेटिलेटर सपोर्ट पर थी. जहा एटी-रेबीज की तीन खुराक लेने के बावजूद उसकी मौत हो गई।
उसके सैपल परीक्षण के लिए वायरोलॉजी सस्थान, पुणे भेजे गए थे. लेकिन रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही उसकी मौत हो गई. कुत्तों के आतक पर स्वास्थ्य मत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि केरल मे इस साल अब तक कुल 20 लोगो की मौत रेबीज सक्रमण से हुई है.
9 सितबर को सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई
केरल मे आवारा कुत्तों के खतरे से सबधित मामलो पर 9 सितबर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होनी है. एडवोकेट वीके बीजू इस समस्या को लेकर लगातार आवाज उठा रहे है. उन्होने कहा कि केरल भगवानो के देश से कुत्तों का अपना देश बन गया है.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply