अम्बिकापुर@भ्रष्टाचार में संलिप्त पटवारी को पदस्थ किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

Share


अम्बिकापुर 05 सितम्बर 2022 (घटती-घटना) । शासकीय भूमि बिक्री करने के मामले में जेल जा चुके पटवारी राजीव श्रीवास को ग्राम-सरगंवा, नर्मदापारा से ट्रांसफर कर दूसरे जगह पदस्थ किया गया था। इस पटवारी पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे थे। इसके स्थान पर दूसरे पटवारी की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद पुनः पटवारी राजीव श्रीवास को ग्राम-सरगंवा, नर्मदापारा के पटवारी बनाए जाने पर ग्रामवासियों में आक्रोश है। सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंच कर पटवारी राजीव श्रीवास का विरोध करते हुए उसे ग्राम-सरगंवा नर्मदापारा में पदस्थ नहीं किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सरगंवा, नर्मदापारा में पदस्थ वर्तमान पटवारी का ट्रांसफर कर उसके स्थान पर राजीव श्रीवास को सरगंवा नर्मदापारा में ट्रांसफर कर दिया गया है। पटवारी राजीव श्रीवास पूर्व में यहीं पटवारी रह चुका है जो यहां पूर्व मे पदस्थ होते हुए भारी भ्रष्टाचार में लिप्त था एवं शासकीय भूमि को बिक्री करने के कारण जेल भी जा चुका है। 8 माह जेल मे भी था उस प्रकरण के सारे गवाह भी ग्राम सरगंवा के हैं एवं उसका जनता के साथ व्यवहार व कार्यशैली भी सही नहीं है। उसी पटवारी को यहां फिर से आ जाने से आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उक्त पटवारी राजीव श्रीवास का ट्रांसफर अन्यत्र किया जाए एवं वर्तमान मे पदस्त पटवारी को यहीं यथावत रहने दिए जाने की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply