वाड्रफनगर@आराध्य प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी के भक्ति में डूबा पूरा वाड्रफनगर

Share


वाड्रफनगर, 04 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एसडीओपी कार्यालय परिषर में पोलिसिंग के तहत श्री गणेश पूजा समिति के द्वारा विराजमान किये गजानन जी का आज चौथा दिन यहाँ प्रति दिन श्रद्धालु लोग सपरिवार आकर भगवान श्री गणेश जी के पंडाल में अपना अर्जी लगाते है । बता दे की आपको इस बार यह समिति का निर्माण कर प्रथम बार भगवान गणपति जी के मूर्ति स्थापना इस परिषर में हुआ है । यहाँ प्रतिदिन एसडीएम दीपक निकुंज , तहसीलदार बिष्णु गुप्ता , सुरेन्द्र पैकरा के साथ प्रशानिक टीम सपरिवार आकर विघ्नकर्ता भगवान गणेश जी के पंडाल में आकर माथा टेकते है और होने वाले आरती में सामिल होकर पूजा अर्चना किया जाता है ।
वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में गणेश पूजा आयोजक टीम गठित कर आयोजन किया जा रहा है जिसमे वाड्रफनगर चौकी प्रभारी बिनोद पासवान के साथ बसंतपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले , रघुनाथनगर थाना प्रभारी बाजीलाल सिंह , ए एस आई महानंदी एवं राधेश्याम विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक उमेश यादव , तुलसी राम धीवर , आरक्षक में बिरेन्द्र यादव , सुबास नायक , अनुज जायसवाल , नगर सैनिक महेंद्र कुशवाहा, रामप्रताप सहित पुलिस चौकी के सभी स्टाफ एवं नगर वासी सामिल रहे ।
वही हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वाड्रफनगर नगर पंचायत अंतर्गत बाजार पारा श्री गणेश पूजा समिति द्वारा शिवमन्दिर के प्रांगण में गणपति बप्पा जी का पंडाल रखा गया है । चंदौरी पारा में नव युवक श्री गणेश पूजा समिति द्वारा महामाया चौक के पास दुर्गा मण्डप पर गणपति बप्पा का पंडाल लगाया गया है एवं गौटिया पारा रोड पर सेंट्रल बैंक के पास तथा गौटिया पारा में श्री गणेश पूजा समिति द्वारा भी गणपति बाप्पा का पंडाल लगाया गया । यहाँ के पारंपारिक उत्सव के अनुसार सभी विराजमान गणपति बप्पा के पंडालो में श्री गणेश पूजा समितियों के द्वारा 10 दिवस तक श्री गणेश जी का पूजा अर्चना करते है ।
वाड्रफनगर के कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में भी बहुत धूम – धाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ श्री गणेश जी को विराजमान कर उनके भक्तिमय वातवरण में उत्सव मनाया जा रहा है । एवं सभी शौक्षणिक संस्थानों में भी श्री गणेश पूजा आयोजन किया गया है ।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …

Leave a Reply